- सावधान रहें, जागरूक बनें : एसपी उपासना
Kaithal News(आज समाज नेटवर्क)कैथल। पुलिस अधीक्षक उपासना ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आजकल साइबर ठग बैंक, सरकारी विभाग, कूरियर कंपनी, लॉटरी, इनाम या रिफंड के नाम पर फर्जी एस एम एस भेजकर उसमें लिंक अटैच करते हैं। यह लिंक असली जैसा दिखता है। एसपी उपासना ने बताया कि कुछ मामलों में लिंक पर क्लिक करते ही फोन का कंट्रोल भी साइबर अपराधियों के हाथ में चला जाता है। वे आपके फोन की कॉन्टैक्ट लिस्ट तक पहुंचकर दूसरों को भी ऐसे ही फर्जी लिंक भेज देते हैं। कई बार आपका अकाउंट ब्लॉक हो जाएगा, इनाम जीत गए हैं, रिफंड मिलना है, पार्सल अटका है जैसे बहाने बनाकर डर या लालच पैदा किया जाता है।
कैसे होता है फर्जी एस एम एस लिंक फ्रॉड
एसपी ने बताया कि लिंक पर क्लिक करते ही नकली बैंक वेबसाइट खुलती है। लॉगिन आईडी, पासवर्ड, ओ टी पी, पिन भरवाया जाता है। बैकग्राउंड में मालवेयर इंस्टॉल हो जाता है। मोबाइल से सारे मैसेज पढ़े जाते हैं और ओ टी पी अपने आप पकड़ लिया जाता है। ठग आपके नाम से दूसरों को भी ऐसा एस एम एस भेजते हैं।
एसपी उपासना ने बताई ये जरूरी सावधानियाँ
किसी भी अनजान अथवा संदिग्ध मैसेज लिंक पर क्लिक न करें। बैंक/सरकारी विभाग कभी भी लिंक के माध्यम से जानकारी नहीं मांगते। ओ टी पी, पिन, पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें। केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट से ही लॉगिन करें। मोबाइल फोन और बैंक ऐप को अपडेट रखें। शक होने पर तुरंत बैंक या साइबर सेल से संपर्क करें। अगर गलती से लिंक पर क्लिक हो जाए तो तुरंत बैंक/यू पी आई/वॉलेट को कॉल करके ब्लॉक करवाएं। अनजान ऐप को फोन से हटाएं। पासवर्ड बदलें और सुरक्षा सेटिंग मजबूत करें। साइबर अपराध का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर कॉल करके अपने शिकायत दर्ज कराए।
यह भी पढ़े:- Gurugram News : सडक़ निर्माण में घटिया सामग्री लगाने पर नगर निगम ने ठेकेदार पर जुर्माना ठोंका