सरकारी कर्मचारी, आंगनबाड़ी एवं आशा वर्कर 100% योजना अधीन कर होंगे, तीन महीना में लागू की जाएगी योजना
Punjab Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के लोगों को एक बड़ी सौगात देते हुए सीएम भगवंत सिंह मान ने अब 10 लाख तक फ्री उपचार देने की घोषणा की है। सीएम मान ने आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री सेहत योजना की घोषणा की। सीएम ने कहा कि यह योजना आने वाले तीन माह में शुरू हो जाएगी। जिसके तहत सभी नागरिकों को 10 लाख रुपए तक का नकद रहित इलाज (कैशलेस ट्रीटमेंट) उपलब्ध होगा।
इसलिए सरकार ने शुरू की योजना
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राज्य में कई परिवार गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे, लेकिन इलाज महंगा होने के कारण मजबूरी में जीवन बिताते थे। उन्होंने कहा कि लोगों ने तो उम्मीदें भी छोड़ दी थीं, क्योंकि उन्हें इलाज के लिए जमीन या घर-बार बेचना पड़ता था। भगवंत सिंह मान ने दुख के साथ कहा कि पिछली सरकारों की निकम्मी कार्यप्रणाली के कारण इस गंभीर मुद्दे पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। मुख्य मंत्री ने कहा कि अब नई स्वास्थ्य योजना के शुरू होने से राज्य के सभी निवासी 10 लाख रुपए तक के नकद रहित इलाज के हकदार होंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सभी सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में इलाज मुफ्त होगा, जिससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी।
आप सुप्रीमों को दिया कल्याणकारी योजनाओं का श्रेय
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों को केंद्र में लाने का श्रेय जाता है। उन्होंने कहा कि ये क्षेत्र उनकी सरकार की पांच प्रमुख प्राथमिकताएं हैं और इसके लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जा रही है। भगवंत सिंह मान ने कहा कि जब दूसरी राजनीतिक पार्टियां केवल नफरत और विभाजनकारी एजेंडे को बढ़ावा दे रही थी, तब केजरीवाल के नेतृत्व में ‘आप’ ने इन पांच क्षेत्रों को प्राथमिकता देकर राजनीति को नई दिशा दी। मुख्य मंत्री ने कहा कि नया स्वास्थ्य कार्ड लोगों को बिना किसी औपचारिकता के मुफ्त जारी किया जाएगा और इससे उन्हें गुणवत्तापूर्ण इलाज मिलेगा।
ये भी पढ़ें : Chandigarh News : पीयू अपने फैसले पर विचार करे : बैंस