पठानकोट : सरकारी प्राइमरी स्कूल थरियाल की ईटीटी अध्यापक संगीता सावित्रि बाई फूले स्टेट अवार्ड के साथ सम्मानित

0
355

राज चौधरी, पठानकोट :
अंतरराष्ट्रीय अध्यापक दिवस के अवसर पर सरकारी प्राइमरी स्मार्ट स्कूल थरियाल की ईटीटी अध्यापक संगीता को सुख सेवा सोसायटी पंजाब की तरफ से बठिंडा में करवाए गए। राज्य स्तरीय सम्मान समारोह दौरान भारत की पहली महिला अध्यापिका सावित्रि बाई फूले को समर्पित सावित्रि बाई फूले स्टेट अवार्ड के साथ सम्मानित किया गया। राज्य स्तरीय समागम दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर वीनू बादल और सिद्दू मूसेवाला की माता चरन कौर की तरफ से शिरकत की गई और अवार्ड प्राप्त करने वाली अध्यापिकाओं की हौसला अफजाई की गई। सुख सेवा सोसायटी पंजाब के प्रधान एस पी सिद्दू और सचिव हरप्रीत सिंह गगन ने कहा कि हमारी सोसायटी की तरफ से जहां लगातार समाज सेवा के कार्य जारी हैं वहां ही लगातार तीन वर्षों से हर साल महिला अध्यापकों का सम्मान किया जाता है। आज के समागम में भी 31 महिलाओं का सम्मान किया गया है। जिला शिक्षा अफसर पठानकोट की तरफ से जहां सुख सेवा सोसायटी पंजाब के इस महान कार्य की श्लाघा की गई वहां ही सरकारी प्राइमरी स्कूल थरियाल के स्टाफ, बच्चों और स्कूल समिति सदस्यों को इस प्राप्ति के लिए मुबारकबाद दी है।
इस मौके ईटीटी अध्यापक संगीता ने सावित्रि बाई फूले स्टेट अवार्ड प्रदान करने के लिए सुख सेवा सोसायटी पंजाब और जिला शिक्षा आधिकारियों का धन्यवाद करते कहा कि यह सम्मान जिले की समूह महिला अध्यापकों को समर्पित है जिन की मेहनत की वजह से सरकारी स्कूलों की आज नुहार बदली है। इस मौके संदीप गोयल, मनप्रीत कौर, जसदीप कौर, लखविन्द्र सिंह लक्की, सरबजीत सिंह ग्रोवर, डाक्टर दलजीत सिंह गुरू आदि उपस्थित थे।

SHARE