EPFO Update : सरकार ने PF कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया है जिसको लेकर सभी कर्मचारी बेहद खुश है। केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2024-2025 के लिए ब्याज को मंजूरी दे दी है। इस बार केंद्रीय कर्मचारियों को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जो उनके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा।

सभी को अपने खाते में ब्याज का पैसा जमा होने का इंतजार है। EPFO द्वारा दी गयी सुविधाओं के अनुसार आप बड़ी आसानी से PF का बैलेंस चेक कर सकते है। आप मिस्ड कॉल, उमंग ऐप और EPF पासबुक के जरिए अपने PF खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं। जानिए कैसे?

मिस्ड कॉल करके चेक करें अपना PF अमाउंट

EPF खाते में जमा रकम तक पहुंचना अब बेहद आसान हो गया है। कर्मचारियों को अब पैसे चेक करने की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। मिस्ड कॉल के जरिए कैश चेक करने का आसान तरीका है। कर्मचारी को सबसे पहले अपने रजिस्टर्ड नंबर से 9966044425 पर कॉल करना होगा। दो रिंग होने के बाद आपका फोन कट जाएगा। इसके बाद एसएमएस के जरिए पीएफ बैलेंस बताने का काम होगा। इसके लिए ई-केवाईसी का काम पूरा होना जरूरी है।

ऐसे चेक करें अपना पैसा

अगर आप किसी वजह से अपना यूएएन नंबर भूल गए हैं तो परेशान न हों। कर्मचारी सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाएं। यहां UAN/UAN Enrolment Number Not Known लिंक पर क्लिक करें। आधार नंबर, आधार से लिंक मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद एक ओटीपी भेजा जाएगा। आपका बैलेंस सीधे भेज दिया जाएगा।

आसानी से डाउनलोड करें पासबुक

जानकारी के लिए बता दें कि अपनी ईपीएफ पासबुक डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपको अपने यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा। इसके बाद आप “सदस्य पासबुक” पर क्लिक करके संबंधित महीने की पासबुक डाउनलोड कर सकते हैं।

इन दिनों EPFO ​​की वेबसाइट पर पासबुक देखने में दिक्कत आ रही है। ऐसे में आप UMANG ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। UMANG ऐप से PF पासबुक डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले UMANG ऐप में लॉग इन करें। इसके बाद आपको EPFO ​​सेक्शन में View Passbook पर जाना होगा। अपनी PF पासबुक डाउनलोड करने के लिए अपने UAN और OTP के साथ लॉग इन करें।

यह भी पढ़े : ITR filing date extended : सरकार द्वारा ITR दाखिल करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गयी