• पर्यावरण जागरूता के लिए अच्छी पहल
  • समिति की ओर से दर्जनभर गांवों में बांटे गए एक हजार से अधिक पौधे

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Environment Sakhi Program: श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के करीब 10 गांवों में पौध वितरण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस दौरान गांवों में पौधरोपण कार्यक्रमों का भी आयोजन समिति की ओर से किया गया। कार्यक्रम में समिति की अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही। इस दौरान समिति की ओर से 1 हजार पौधे वितरित करते हुए लोगों को अधिक से अधिक पौधरोपण करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर समिति अध्यक्षा डॉ. पवित्रा राव ने उपस्थित लोगों को पेड़-पौधों के महत्व से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि बढ़ते पर्यावरण असंतुलन को देखते हुए प्रत्येक मानव को इस बरसात के मौसम में एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल की जिम्मेदारी लेनी चाहिए ताकि अपने साथ-साथ आने वाले पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण का लाभ मिल सके। सरकार के एक पौधा मां के नाम अभियान को भी आगे बढ़ाएं ताकि हम आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण का तोहफा दे सकें।

इन गांवों में चला पर्यावरण सखी कार्यक्रम

समिति प्रवक्ता मनोज कुमार ने बताया कि समिति की ओर से पर्यावरण सखी कार्यक्रम के तहत गांव बलाना, ढाढोत, सोहला, पहाड़वास, आनावास सहित दर्जनभर गांवों में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान ग्रामीण महिलाओं व पुरुषों को पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक किया गया तथा महिलाओं को पौधे वितरित करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण में सहभागी बनने को लेकर अधिक से अधिेक पौधे लगाने को लेकर प्रेरित किया गया।

गांवों में आयोजित कार्यक्रम

क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयोजित कार्यक्रमों के दौरान ग्रामीणों ने श्रीमती हस्ती देवी जनकल्याणार्थ समिति द्वारा चलाए जा रहे पर्यावरण संरक्षण व किए जा रहे जनहित के कार्यों की सराहना की। इन कार्यक्रमों में गांव बलाना के बाबा रामफलदास नाथ आश्रम से बाबा भातीनाथ, ग्राम सरपंच बिन्द्र, जगपाल, गांव ढाढोत के सरकारी स्कूल में सरपंच विजेंद्र कुमार, सत्यवान, रूबी देवी, संगीता, गांव सोहला के प्राथमिक विद्यालय में सरपंच कर्मपाल, सतबीर, सुभांता, अनीता सहित पर्यावरण जागरूक प्रहरियों ने कहा कि प्रकृति के सुन्दर रूप का आनंद हर किसी को आकर्षित करने वाला होता है।

वृक्ष हमारे अच्छे मित्र

वृक्ष हमारे अच्छे मित्र होते हैं। हमें मित्रता निभाते हुए इनको बढ़ावा देना चाहिए तथा उनकी सुरक्षा के लिए भी कदम उठाने चाहिए। पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी नियमित देखभाल भी जरूरी है। उन्होंने विश्वास जताया कि भविष्य में भी श्रीमती हस्ती देवी जन कल्याणार्थ समिति सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सदैव अग्रणी रहेगी।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Get Glowing Skin with Juice: जूस से पाएं दमकती त्वचा, जानिए कौन सा जूस है साथ ही जानें इस जूस की रेसिपी