Famous musician Khayyam passes away: मशहूर संगीतकार खय्याम का निधन: शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री

0
404

नई दिल्ली। बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार खय्याम का सोमवार को मुंबई के अस्पताल में निधन हो गया। वे 92 वर्ष के थे। उनकी मौत से बॉलीवुड शोकग्रस्त है। उनके निधन की वजह कार्डिएक अरेस्ट बताई जा रही है। जबकि उनका अंतिम संस्कार शाम 4 बजे के करीब किया जाएगा। उनके अतिंम दर्शन उनके दक्षिणा पार्क सोसायटी में स्थित उनके घर पर सुबह 10 बजे शुरू होंगे।
उन्होंने अपनी धुनों से लोगों को दिवाना बनाया था। उनके जीवन के बारे में बात करें तो ख्य्याम साहब का मूल नाम मोहम्मद जहूर खय्याम हाशमी था। उनका जन्म अविभाजित पंजाब में नवांशहर जिले के राहोन गांव में 18 फरवरी 1927 को हुआ था। बचपन से ही ख्य्याम जी का रूझान गीत-संगीत की ओर था और वह फिल्मों में काम करके शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचना चाहते थे। ख्य्याम अक्सर अपने घर से भागकर फिल्म देखने शहर चले जाया करते थे। उनकी इस आदत से उनके घर वाले काफी परेशान रहा करते थे। ख्य्याम की उम्र जब महज 10 वर्ष की थी तब वह बतौर अभिनेता बनने का सपना संजोय अपने घर से भागकर अपने चाचा के घर दिल्ली आ गये। ख्य्याम के चाचा ने उनका दाखिला स्कूल में करा दिया लेकिन गीत-संगीत और फिल्मों के प्रति उनके आर्कषण को देखते हुये उन्होंने ख्य्याम को संगीत सीखने की अनुमति दे दी । बता दें कि साल 2010 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से नवाजा गया। इसके अलावा साल 2007 में उन्हें संगीत नाटक अकादमी, पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। 2011 में उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया।

SHARE