Explained the therapeutic power of classical music: क्लासिकल संगीत की चिकित्सीय शक्ति के बारे में बताया

0
348
ट्राईसिटी चंडीगढ़ सेक्टर 18 के  टैगोर थिएटर में रिकालिंग रूट्स द्वारा भारतीय क्लासिकल संगीत की चिकित्सीय शक्ति के संदर्भ में एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य राग एवं संगीत द्वारा कुंडलिनी जागरित करने का प्रावधान लोगों तक पहुंचाना था। यह कार्यक्रम चकरा हारमोनाइजिंग रागाज के नाम से प्रचलित है। कार्यक्रम हैदराबाद स्थित कलाकार निमिशा शंकर द्वारा किया गया। जिन्होंने राग और प्रस्तुति के माध्यम से शरीर के 7 चकरों को उजागर कर शरीर की शक्ति को संतुलित और बढ़ाने का जरिया बताया। इस आडियो विजियुल कन्सेपट के माध्यम से कैसे लोग अपनी दुख तकलीफ से छुटकारा पा सकते हैं यह भी बताया गया।
SHARE