बदमाशों के पैरों में लगी गोलियां
Yamunanagar News (आज समाज) यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में पुलिस और बदमाशों के बीच शुक्रवार देर शाम मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ में 2 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के पैरों में गोली लगी है। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों की पहचान सरावां निवासी विकास अली उर्फ ज्वाला और कनिपला निवासी दीपक के रूप में हुई है।

दोनों से हथियार भी बरामद किए गए हैं। दोनों बदमाश पहले से आपराधिक मामलों में वांछित थे। ज्वाला के ऊपर 10 से ज्यादा मामले दर्ज है। दोनों बदमाश वेंकट गैंग से जुड़े हुए है। बदमाश काला अंब और नारायणगढ़ एरिया में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। मुठभेड़ की सूचना मिलते ही डीएसपी हरविंदर घटनास्थल पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया।

बिना नंबर की बाइक पर थे दोनों

प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि साढ़ौरा में 2 युवक बिना नंबर प्लेट की पल्सर बाइक पर घूम रहे हैं और उनके पास हथियार भी हैं। ये दोनों विदेश में बैठे गैंगस्टर वेंकट गर्ग के कहने पर कोई बड़ी वारदात करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। असगरपुर गांव के पास पुलिस ने युवकों को घेर लिया।

यहां से बदमाश बचने के लिए जंगल की ओर भागे। पुलिस ने दोनों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किए। जिसमें बदमाशों के पैरों में गोली लगने वे घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया।

बसपा नेता हरबिलास की हत्या के बाद चर्चा में गैंगस्टर वेंकट गर्ग

गैंगस्टर वेंकट गर्ग का नाम 29 जनवरी 2025 में अंबाला में हुई बसपा नेता हरबिलास की हत्या के बाद चर्चा में आया था। उसने सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी।

वह अंबाला के नारायणगढ़ के वार्ड नंबर 4 का रहने वाला है। पहले वह लॉरेंस और काला राणा गैंग के साथ जुड़ा हुआ था। करीब ढाई साल पहले किसी बात को लेकर काला राणा से अनबन होने के बाद उसने अपनी गैंग बना ली।

ये भी पढ़ें : हरियाणा के 6 जिलों में बूंदाबांदी की संभावना, अन्य जिलों में साफ रहेगा मौसम

ये भी पढ़ें : आज जींद आएंगी दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता, पैतृक गांव नंदगढ़ में मनाएंगी जन्मदिन