1 बदमाश के पैर में लगी गोली
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में साफलता हासिल की है, जिसमें से 1 बदमाश के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ में घायल आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के सूरज के रूप में हुई है, वहीं उसके साथी की पहचान प्रिंस के रूप में हुई है। सूरज फिलहाल सोनीपत में किराए पर रह रहा था। उसे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

दोनों बदमाशों ने 2 दिन पहले दो दुकानदारों पर गोली चलाई थी, जिसमें 1 दुकानदार की मौत हो गई थी। तभी से पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। यह कार्रवाई एंटी गैंगस्टर यूनिट अजय धनखड़ की टीम और बहालगढ़ थाना की टीम ने संयुक्त रुप से की। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बैग बरामद किया है। जिसमें एक एक्स्ट्रा मैगजीन, 32 बोर का पिस्टल, करीबन 12 हजार रुपए मिले हैं।

यूपी के रहने वाले है दोनों बदमाश

जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुताना में करीबन 1 साल पहले जमीनी विवाद के चलते राहुल और उसके भाई रिंकू की आरोपी सूरज के पिता के साथ झगड़ा किया था। इसी की रंजिश को रखते हुए बदला लेने की ठानी हुई थी। जहां आरोपी ने 2 दिन पहले शाम के वक्त अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुकान पर बैठे हुए राहुल को दो गोलियां मारी थी। इस दौरान राहुल को बचाने के दौरान साथी सुरजीत भी गोली लगने से घायल हुआ था।

पुलिस टीम पर किया फायर

एंटी गैंगस्टर यूनिट और बहालगढ़ थाना पुलिस ने ज्वाइंट आॅपरेशन के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा है। आरोपी सूरज और उसका साथी प्रिंस किसी गाड़ी को लूट कर फरार होने की फिराक में थे। मौके पर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार करने की कोशिश की तो मुख्य आरोपी सूरज ने पुलिस पर फायर कर दिया। जहां मुठभेड़ में सूरज को एक गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान सूरत और उसका साथी प्रिंस गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सूरज अपने परिवार के साथ ककरोई रोड पर किराए के मकान पर रहता है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में सीईटी का फर्जी विज्ञापन वायरल करने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार