Chandigarh News : 15 जुलाई से कर्मचारी करवा सकेंगे तबादले

0
155
15 जुलाई से कर्मचारी करवा सकेंगे तबादले
15 जुलाई से कर्मचारी करवा सकेंगे तबादले

Chandigarh News (आज समाज), चंडीगढ़। पंजाब के दूर दराज के क्षेत्रों में पोस्टिंग वाले कर्मचारियों के तबादले अब आसानी से हो जाएंगे। ऐसे कर्मचारी तो दूर दराज के क्षेत्रों में कार्यरत्त हैं अब वे 15 जुलाई से 15 अगस्त के बीच अपना तबादला करवा सकते हैं। पंजाब सरकार के कार्मिक विभाग ने इस संबंध में सभी विभागों के प्रमुखों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। तबादले 23 अप्रैल 2018 को जारी ट्रांसफर पॉलिसी के अनुसार ही किए जाएंगे। इसके पीछे कोशिश यही है कि सरकारी विभागों में लोगों के काम प्रभावित न हों।

जबकि पहले ट्रांसफर करवाले के बादा मौजूदा सीट कई कई महीनों तक खाली पड़ी रहती थी। ऐसे में उन विभागों में अपने सरकारी काम करवाले आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब पूरा एक महीने तक ट्रांसफर प्रक्रिया चलेगी और जो कर्मचारी जहां पर अपना तबादला करवाना चाहते है अपनी मर्जी की सीट पर करवा सकते है बशर्ते वह सीट खाली हो या उस सीट पर काम करने वाले कर्मचारी को असी सीट पर लंबा अर्सा हो गया हो।

पंजाब में 3 लाख से ज्यादा कर्मचारी हैं। इन पर यह आदेश लागू होंगे। सरकार का साफ कहना है कि कर्मचारियों को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं होगी। हालांकि बीमारी और विशेष मामलों में तबादले पहले की तरह ही जारी रहेंगे। सीएम भगवंत मान ने खुद कहा है कि वे कर्मचारियों के साथ खड़े हैं। वे उनकी हर परेशानी और दर्द को समझते हैं।