जलभराव के कारण डीसी ने दिए आदेश
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में गत दिवस हुई भारी बारिश के कारण शहर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई। आधी रात के बाद तक बादल बरसते रहे। कई इलाकों में बारिश की गुरुवार सुबह तक फुहारें जारी रहीं। गलियों से लेकर सड़कों तक कई कई फीट पानी भर गया। गुरुग्राम के पॉश इलाकों डीएलएफ फेस 2, गोल्फ कोर्स रोड के लगते इलाके जलमग्न हो गए।

कई जगह पर डीएलएफ एरिया में स्विमिंग पूल जैसे हालात नजर आए। मौसम विभाग की तरफ से आज भी बारिश का आॅरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते डीसी ने कारपोरेटर कंपनियों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की इजाजत दें। ताकि सड़कों पर जाम न लगे और उन्हें परेशानी न उठानी पड़े।

रात दो बजे तक जाम में फंसे रहे लोग

बारिश के कारण एनएच 48 पर नरसिंगपुर से लेकर रजोकरी तक 8 से 10 किमी लंबा जाम लग गया। लोग रात को दो बजे तक जाम में फंसे रहे। पहले की तरह इस बार भी नगर निगम और जीएमडीए के अधिकारी और कर्मचारी कम दिखाई दिए। लेकिन रात को ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों और नाइट ड्यूटी ट्रैफिक पुलिस टीम वाहन चालकों की मदद करते नजर आए।

ये भी पढ़ें : आज पूरे हरियाणा में बारिश