केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत और कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के समर्थक लॉबिंग में जुटे
Gurugram News (आज समाज) गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में नगर निगम के सीनियर और डिप्टी मेयर के चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान हो चुका है। कल यानी की सोमवार को सुबह 11 बजे सेक्टर 18 स्थित हरियाणा इंस्टीट्यूट आॅफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में चुनाव होगा। इस संबंध में निगम प्रदीप दहिया पत्र जारी कर दिया है। सभी संबंधित पक्षों को सूचना दी गई है।
बैठक में सांसद, चारों विधायक, मेयर, सभी पार्षद और वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। राजनीति की बात करें तो मानेसर की तरह यहां भी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर दोनों पदों पर अपने समर्थकों को देखना चाहते हैं। वहीं, राव इंद्रजीत भी इस बार किसी भी तरह की छूट देने को तैयार नहीं हैं। चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
मानेसर के बाद गुरुग्राम पर राव नरबीर की नजर, राव इंद्रजीत ने भी झोंकी पूरी ताकत
कैबिनेट मंत्री राव नरबीर मानेसर में भी सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी समर्थकों को दिला चुके हैं। अब गुरुग्राम में भी वे अपनी सफलता को दोहराना चाहते हैं। दूसरी ओर सांसद राव इंद्रजीत इस बार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते और अपने खेमे के उम्मीदवारों को जिताने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं।
निर्दलीय बिगाड़ सकते है खेल
निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़कर जीत हासिल करने वाले पार्षद भाजपा का खेल बिगाड़ सकते हैं। हालांकि अधिकतर बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं, लेकिन जिस तरह उनके टिकट काटे गए थे, उससे उन्हें कहीं न कहीं मन में टीस है। हालांकि विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस के तीन और जेजेपी का एक पार्षद है।
ये भी पढ़ें : जींद में डॉक्टरों से फिरौती मांगने वाला युवक गिरफ्तार, पुलिस को देख फ्लाईओवर से कूदा, टांग में आया फ्रैक्चर