Election Commission Press Release, (आज समाज), नई दिल्ली: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने कहा है कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जाएगी। आयोग की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति (Press release) में बताया गया है कि ईसी ने उपराष्ट्रपति चुनाव से संबंधित तैयारियां आरंभ कर दी हैं और जल्द चुनाव कार्यक्रम का ऐलान किया जाएगा।

जगदीप धनखड़ ने दे दिया है इस्तीफा

गौरतलब है कि जगदीप धनखड़ ने इसी सप्ताह सोमवार को स्वास्थ्य कारणों से उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया है और इसके बाद यह पद खाली हुआ है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को धनखड़ का इस्तीफा मंजूर कर लिया था। ईसी की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि गृह मंत्रालय ने 22 जुलाई यानी बीते कल एक अधिसूचना जारी देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के त्यागपत्र की सूचना दी है।

अनुच्छेद 324 के अंतर्गत चुनाव करवाने का अधिकार

चुनाव आयोग को अनुच्छेद 324 के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद के चुनाव करवाने का अधिकार है। राष्ट्रपति और वाइस प्रेसिडेंट के चुनाव अधिनियम 1952 व इसके तहत बने नियमों (राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव नियम 1974) के आधार पर करवाए जाते हैं। चुनाव आयोग ने कहा है कि निर्वाचक मंडल में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व मनोनीत सदस्य शामिल होते हैं और इसकी तैयारियां शुरू कर दी गई है। प्रेस रिलीज में कहा गया है कि रिटर्निंग आॅफिसर या सहायक रिटर्निंग आॅफिसर की नियुक्ति को भी अंतिम रूप दिया जा रहा है। तैयारियां पूरी होने के बाद उपराष्ट्रपति पद के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Bihar Voters Rrevision: विपक्षी दलों के विरोध के बीच चुनाव आयोग ने साफ किया, मतदाता सूची संशोधन समावेशी