वर्ल्ड वाइड बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज
Jind News (आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद में छोटे से बच्चे ने बड़ा कारनामा कर दिखाया। रेलवे रोड पर वॉर्ड नंबर-4 में रहने वाले रुद्रांश कुमार का नाम वर्ल्ड वाइड बुक आॅफ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। यह उपलब्धि 8 माह के रुद्रांश ने आठ दांत निकालने पर हासिल की। इतनी कम उम्र में बच्चे के आठ दांत निकल आए हैं जो चिकित्सा विज्ञान की दृष्टि से एक दुर्लभ घटना है। रेलवे रोड पर वॉर्ड नंबर-4 में रहने वाली रुद्रांश की माता डॉ. रश्मि पेशे से डॉक्टर हैं। डॉ. रश्मि ने बताया कि उसके बेटे रुद्रांश का आठ महीने 23 दिन की उम्र में वर्ल्ड वाइड बुक आॅफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज हुआ है। इस उम्र में सबसे अधिक आठ दांत आने पर उसका नाम दर्ज हुआ है।
विज्ञापन

दांतों की फोटो और वीडियो बनाकर डाली आॅनलाइन एप पर

आमतौर पर 8 महीने के बच्चे के 2 से 3 दांत ही आते हैं। 20 मार्च 2025 को रुद्रांश का नाम इस रिकॉर्ड में दर्ज हुआ है। आॅनलाइन एप के माध्यम से रुद्रांश का नाम दर्ज हुआ है। बता दें कि इसके लिए दांतों की फोटो और वीडियो बनाकर एप पर अपलोड करना पड़ा नाम दर्ज करवाने के बाद जो प्रूफ होते हैं वो भेजने पड़ते हैं। इन सभी ग्राफ की जांच के बाद ही रिकॉर्ड में नाम दर्ज होता है। अब वर्ल्ड वाइड बुक आॅफ रिकॉर्ड ने इसकी जानकारी अपनी साइट पर अपलोड कर दी है।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब के पानी की रक्षा के लिए पंजाब सरकार उठाएगी हर कदम

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज फिर होगी बारिश