Know what will be the opening time of banks: जानिए क्या होगा बैंको के खुलने का समय

0
160

नई दिल्ली। बैंकों के खुलने का समय बदल सकता है। अब लोगों को बैंकों का काम करने के लिए 10 बजे तक का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। लेकिन अब बैंकों के खुलने की टाइमिंग बदल सकती है। ऐसा होने पर ग्राहकों की परेशानी कम होगी। वह आॅफिस जानें से पहले अपना बैंक से जुड़ा काम निपटा पाएंगे। ये नए नियम सितंबर से लागू होंगे। अगर ये नियम लागू होते हैं तो बैंक सुबह 9 बजे खुलेंगे।
केंद्रीय वित्त मंत्रालय के बैंकिंग डिवीजन ने सभी सरकारी और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को सुबह 9 बजे खोलने का प्रस्तायव दिया है। टाइम्सन आॅफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक देश भर के बैंकों के खुलने के समय को एक जैसा करने का प्रस्ताव दिया गया है।
जून महीने में बैंकिंग डिवीजन की एक बैठक हुई थी जिसमें सुविधा के मुताबिक बैंक ब्रांच खुलने पर जोर दिया गया। ग्राहक सुविधा पर गठित उपसमिति की बैठक में भारतीय बैकिंग एसोसिएशन (कइअ) ने बैंकों के खुलने के टाइमिंग को लेकर तीन प्रस्ताव दिये हैं। पहला सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बचे, दूसरा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक और तीसरा सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक। बैंक अपनी टाइमिंग को लेकर राज्य स्तर की बैंकर्स कमिटी के साथ मिलकर फैसला ले सकते हैं।

 

SHARE