Gold prices increased for the third consecutive day: लगातार तीसरे दिन बढ़े सोने के दाम

0
159

एजेंसी,नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के बीच दिल्ली सरार्फा बाजार में ग्राहकी आने से सोना गुरुवार को 50 रुपये चमककर 40,470 रुपये प्रति दस ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया। सोने की कीमत लगातार तीसरे दिन बढ़ी है। कारोबारियों ने बताया कि भविष्य में दाम और बढ़ने की आशंका में आभूषण निमार्ताओं ने खरीदारी बढ़ा दी है।

चाँदी बुधवार को 2,530 रुपये की छलाँग लगाने के बाद आज 300 रुपये फिसलकर 51,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही। लंदन और न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, वहाँ सोना हाजिर 9.65 डॉलर लुढ़ककर 1,542.05 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। गत दिवस बीच कारोबार में यह 1,557 डॉलर प्रति औंस तक पहुँच गया था जो अप्रैल 2013 के बाद का उच्चतम स्तर है। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी नौ डॉलर टूटकर 1,551.40 डॉलर प्रति औंस बोला गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार युद्ध के सिलसिले में वातार् की उम्मीद से सोने पर दबाव आया है। चीन व्यापार मंत्री ने कहा है कि वे सितंबर के मध्य में अमेरिकी समकक्षों से बातचीत करेंगे जिसमें अक्टूबर के आरंभ में होने वाली उच्च स्तरीय बैठक की दिशा तय की जायेगी।
अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर चाँदी हाजिर भी 0.27 डॉलर की गिरावट में 19.25 डॉलर प्रति औंस पर रही।

स्थानीय बाजार में सोना लगातार तीसरे दिन मजबूत हुआ। सोना स्टैंडर्ड 50 रुपये चमककर 40,470 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 40,300 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव बिकी। आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,700 रुपये पर स्थिर रही।

ऊँचे भाव पर चाँदी की ग्राहकी कमजोर पड़ने से चाँदी हाजिर आज 300 रुपये लुढ़ककर 51,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। हालाँकि चाँदी वायदा 140 रुपये चढ़कर 50,150 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी। सिक्का लिवाली और बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 1,050 और 1,060 रुपये के भाव पर टिके रहे।

SHARE