• 1 नोडल अधिकारी व 35 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट संभालेंगे सीईटी परीक्षा की कमान : उपायुक्त
आज समाज नेटवर्क, भिवानी:
Duty Magistrate Kept in Reserve: उपायुक्त साहिल गुप्ता ने सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढ़ंग से संचालन के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट व नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जो सीईटी परीक्षा की कमान संभालेंगे। इसके अलावा अधिकारियों व कर्मचारियों का संयुक्त उडऩ दस्ता दल गठित किए हंै। उन्होंने बताया कि 51 नोडल अधिकारी, 35 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट लगाए गए हैं और 40 ड्यूटी मैजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया है। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा।

ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीमों को किया रवाना

सीईटी परीक्षा के निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से आयोजन को लेकर उपायुक्त साहिल गुप्ता के निर्देशानुसार वीरवार को ड्राई रन का आयोजन किया गया। सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा और सीटीएम अनिल कुमार ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट की टीमों को लघु सचिवालय स्थित खजाना कार्यालय से रवाना किया।ड्यूटी मजिस्ट्रेट को रवाना करते हुए सीईओ अजय चोपड़ा ने निर्देश दिए कि वे खजाना कार्यालय से अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के समय को नोट करें। इसी प्रकार से यह नोट करें कि वापिस खजाना कार्यालय आने में कितना समय लगता है।

Duty Magistrate Kept in Reserve

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने-अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा रूम में डेस्क और लाइट की व्यवस्था देखें इसके साथ यह भी सुनिश्चित करें कि वहां पर सीसीटीवी कैमरे इंस्टॉल किया जा चुके हैं या नहीं। यदि कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमी रहती है तो उसकी रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में भरकर भेजें। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षा केंद्रों में पहुंचने के दौरान रास्ते में आने वाली किसी भी प्रकार की परेशानी को भी नोट करें बताएं ताकि समय रहते उसको पूरा किया जा सके जिससे परीक्षा के दिन किसी प्रकार की दिक्कत ना आए। उन्होंने निर्देश दिए कि ड्राई रन को गंभीरता से ले।