आनलाइन आर्डर के जरिए प्राप्त मीथेनाल का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था
Amritsar Breaking News (आज समाज), अमृतसर। अमृतसर के मजीठा में सोमवार रात को जहरीली शराब पीने से तीन गांव में 17 लोगों की मौत होने से प्रदेश सरकार एक दम से सकते में है। मंगलवार को जहां सीएम भगवंत सिंह मान पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे वहीं उन्होंने इस घटना से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की। वहीं उन्होंने कहा कि इसके जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
दूसरी तरफ पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इस केस में तत्काल कार्रवाई करते हुए डीएसपी सब-डिवीजन मजीठा अमोलक सिंह और एसएचओ थाना मजीठा एसआई अवतार सिंह को अपनी ड्यूटी में कोताही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है। नकली शराब के कारण हुए जानमाल के नुकसान के बाद तेजी से कार्रवाई करते हुए, पंजाब पुलिस ने गैर-कानूनी शराब के व्यापार के सरगना समेत कई स्थानीय वितरकों और औद्योगिक उत्पादों में इस्तेमाल होने वाले घातक रसायन मेथनाल के मुख्य सप्लायर को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी डायरेक्टर जनरल आफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने दी। इस शराब को पीने से 17 लोगों की मौत हुई है।
रैकेट के सरगना की पहचान कर ली गई
इस रैकेट के गिरफ्तार सरगना की पहचान साहिब सिंह के रूप में हुई है, जबकि मेथनाल के मुख्य सप्लायरों की पहचान लुधियाना के सुख एन्क्लेव स्थित साहिल केमिकल्स के मालिक पंकज कुमार उर्फ साहिल और अरविंद कुमार के रूप में हुई है। इसके अलावा पुलिस ने स्थानीय वितरकों – जिनकी पहचान प्रभजीत सिंह और कुलबीर सिंह के रूप में हुई है और स्थानीय विक्रेताओं – जिनकी पहचान निंदर कौर, साहिब सिंह, गुरजंट सिंह, अरुण उर्फ काला और सिकंदर सिंह उर्फ पप्पू के रूप में हुई है, को भी गिरफ्तार किया है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सरगना साहिब सिंह द्वारा आनलाइन खरीदे गए मेथनाल केमिकल का इस्तेमाल नकली शराब बनाने के लिए किया जा रहा था।
आरोपी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू
उन्होंने आगे कहा कि दोषियों के विरुद्ध विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। डीजीपी गौरव यादव ने कहा हम सभी दुख की इस घड़ी में एकजुट हैं और यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ हैं कि न्याय दिया जाए और भविष्य में ऐसे दुखांतों को रोका जाए। एसएसपी अमृतसर देहाती मनेंद्र सिंह ने तौर-तरीकों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जांच से पता चला है कि स्थानीय वितरक प्रभजीत सिंह ने सरगना साहिब सिंह से 50 लीटर की कैन में भरा मेथनाल केमिकल प्राप्त किया था। पूछताछ के दौरान, आरोपी साहिब ने खुलासा किया कि उसने आनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लुधियाना स्थित केमिकल फर्म, साहिल केमिकल्स से मेथनाल आॅर्डर किया था।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : जहरीली शराब से गई जान मौत नहीं हत्या : सीएम