गांव बद्दोवाल तथा सच्चाखेड़ा के निकट कर रहा था ग्राहकों का इंतजार

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Drugs Recovered from Smuggler: गांव बद्दोवाल तथा सच्चाखेड़ा के बीच सीआईए स्टाफ नरवाना ने माइनर पुलिया पर एक व्यक्ति को काबू कर उसके कब्जे से तीस किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। आरोपित चूरा पोस्त स्पलाई के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा था। सदर थाना नरवाना पुलिस ने पकड़े गए व्यक्ति के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।

प्लास्टिक कट्टे के साथ काबू

सीआईए स्टाफ नरवाना को सूचना मिली थी कि गांव बद्दोवाल तथा सच्चाखेड़ा के बीच माइनर पुलिया पर नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना के आधार पर सीआईए स्टाफ नरवाना ने कार्रवाई करते हुए प्लास्टिक कट्टे के साथ काबू कर लिया।

पूछताछ में व्यक्ति की पहचान Drugs Recovered from Smuggler

जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से चूरा पोस्त बरामद हुआ। जिसका वजन तीस किलोग्राम पाया गया। सीआईए नरवाना प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि पुलिस पूछताछ में व्यक्ति की पहचान गांव जलालवाला पंजाब निवासी रजनीश के रूप में हुई। पुलिस ने रजनीश के खिलाफ नशीले पदार्थ निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में