पुलिस ने करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ, एक पिस्टल और कारतूस बरामद किए

Sangrur Crime News (आज समाज), संगरूर : संगरूर पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए एक ऐसे नशा व हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है जोकि जेल में बैठे अपराधियों द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस गिरोह का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब संगरूर जेल की तलाशी के दौरान अपराधियों की तलाशी के दौरान कुछ मोबाइल फोन बरामद हुए।

जब पुलिस अधिकारियों ने तकनीकी विशेषज्ञों की सहायता से उन मोबाइल फोन का डाटा खंगाला। उस डाटा के आधार पर जिला पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 किलो हेरोइन, साढ़े पांच लाख रुपए की ड्रग मनी, एक ग्लॉक 9 एमएम पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।

पिछले महीने जेल में चलाया था अभियान

एसएसपी संगरूर सरताज सिंह चाहल ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान (जांच) दविंदर अत्तरी की निगरानी में और उप कप्तान पुलिस (डिटेक्टिव) दलजीत सिंह विरक के नेतृत्व में, इंस्पेक्टर संदीप सिंह, सीआईए बहादुर सिंह वाला के इंचार्ज और थाना सिटी-1 संगरूर के रंजीत सिंह समेत पुलिस टीम को उस समय सफलता मिली, जब पिछले महीने जिÞला जेल संगरूर की तलाशी के दौरान 50 ग्राम अफीम, 6 स्मार्टफोन, 3 कीपैड फोन (कुचड्डा कंपनी), 4 स्मार्ट वॉच, 4 चार्जर, 2 हेडफोन, 3 मोबाइल चार्जर लीड, 2 स्मार्ट वॉच चार्जर लीड और एक कुचड्डा मोबाइल बैटरी आदि बरामद हुए।

इन आरोपियों से पूछताछ में मिली सफलता

इस पर पहले ही 8 आरोपियों गुरविंदर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह निवासी पीरा का बाग, जिला गुरदासपुर, लवजीत सिंह पुत्र दिलबाग सिंह निवासी गंडी विंड, सिकंदर सिंह पुत्र इंदरपाल सिंह निवासी ठरू, जिला तरनतारन, प्रगट सिंह पुत्र मेहर सिंह निवासी तरमाला, सुल्तान सिंह पुत्र अर्जिंदर सिंह निवासी इसापुर, अमन कुमार पुत्र अमरजीत सिंह निवासी जैतो, अजे पुत्र सुभाष निवासी कुरुक्षेत्र (हरियाणा), हरप्रीत सिंह पुत्र लाला सिंह निवासी लुधियाना, वर्तमान में जिला जेल संगरूर में बंद के खिलाफ संगरूर में दर्ज किया गया। इसके बाद अमृतसर से गिरफ्तार किया गया, जिससे 4 किलो हेरोइन, 5,50,000 ड्रग मनी, एक पिस्टल ग्लॉक 9 एमएम और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। इन आरोपियों पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : सड़क और रेल यातायात रोकने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : मान

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : दशकों से पंजाब के अधिकारों की लूट हुई : डॉ. बलजीत कौर