अप्रैल में चीन के निर्यात में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई

US-China Tariff War (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अप्रैल में विश्व के कई छोटे और बड़े देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने की घोषणा कर दी थी। अमेरिका की घोषणा के बाद पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था डगमगा गई और आर्थिक जानकारों ने इसे एक नई आर्थिक मंदी की आहट करार दिया। हालांकि इसके एक सप्ताह बाद ही डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित विश्व के 75 से ज्यादा देशों पर लगाई गई टैरिफ दरों को 90 दिन के लिए स्थगित कर दिया लेकिन चीन के खिलाफ उसे 125 प्रतिशत की दर से टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी। इसके बाद चीन ने भी किसी दबाव के सामने झुकने से इंकार करते हुए अमेरिकी सामान पर भी भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया।

अमेरिका को होने वाले निर्यात में गिरावट, अन्य देशों के साथ वृद्धि

इसी बीच अमेरिका के टैरिफ से बेअसर चीन के निर्यात में अप्रैल में पिछले साल की तुलना में 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। अर्थशास्त्रियों का कहना है कि यह अनुमान से भी अधिक है। हालांकि चीन के अमेरिका को होने वाले निर्यात में 20 फीसदी की गिरावट आई है। अर्थशास्त्रियों ने अनुमान जताया था कि चीन का वैश्विक निर्यात अप्रैल में दो प्रतिशत की दर से बढ़ेगा। हालांकि आंकड़ों ने सभी को चौंका दिया है।

अमेरिका और चीन के अधिकारियों के बीच बैठक

ये आंकड़े ऐसे समय जारी हुए हैं, जब अमेरिकी वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट और अन्य शीर्ष अमेरिकी अधिकारी चीन के प्रमुख व्यापार दूत हे लाइफेंग से मुलाकात करने वाले हैं। यह बैठक स्विटरलैंड के जिनेवा में होनी है। बैठक में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा चीन पर 145 प्रतिशत टैरिफ लगाने से उत्पन्न हुए गतिरोध को दूर कर सकती है। दुनिया की दो सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था टकराव की स्थिति में हैं और दोनों के बीच कई मुद्दों पर असहमति है। विशेषज्ञों का मानना है कि बैठक में कुछ दंडात्मक टैरिफ को वापस लेने पर सहमति बन सकती है, लेकिन हालात पूरी तरह से सामान्य होने की उम्मीद कम है।

यह बोलते हैं आंकड़े

गौरतलब है कि अमेरिका का चीन के साथ व्यापार घाटा 20 अरब डॉलर से ज्यादा है। यह एक साल पहले करीब 27 अरब डॉलर था। आंकड़ों के अनुसार, इस साल के पहले चार महीनों में चीन का अमेरिका को निर्यात पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 2.5 प्रतिशत कम हुआ है। साथ ही चीन का अमेरिका से आयात भी 4.7 प्रतिशत कम हुआ है। विशेषज्ञों का मानना है कि चीन, अमेरिका को किए जाने वाले निर्यात की भरपाई वैश्विक निर्यात से कर सकता है। चीन के दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों को किए जाने वाले निर्यात में साल के पहले चार महीनों में 11.5 प्रतिशत की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें : Share Market Update : शेयर बाजार पर दिखा जंग का साया