• स्वच्छ पर्यावरण के स्वप्न को पूरा करने के लिए पौधा रोपण के साथ संरक्षण भी जरूरी : प्रधान सूबे सिंह

भिवानी, 20 जुलाई :

Dr. BR Ambedkar Charitable Trust Distributed Plants: डॉ. बीआर अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए रविवार को गांव बापोड़ा में अंबेडकर भवन, संत शिरोमणि रविदास मंदिर, शमशान घाट में 100 पौधे रोपे और साथ ही ग्रामीणों को 51 पौधे वितरित किए।

लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना

रोपित किए गए पौधों के संरक्षण एवं देखभाल की जिम्मेवारी भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने ली। इस पहल का मुख्य उद्देश्य न केवल हरियाली बढ़ाना है, बल्कि लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना और उन्हें पौधों के संरक्षण का महत्व समझाना भी है। इस मौके पर डॉ. बीआर अंबेडकर चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सूबे सिंह, सचिव हरि ग्रेवाल व कोषाध्यक्ष दिनेश सभ्रवाल ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण के स्वप्न को पूरा करने के लिए केवल पौधारोपण ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उनका संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है।

पौधों को अपने बच्चों की तरह पालें Dr. BR Ambedkar Charitable Trust Distributed Plants

उन्होंने बताया कि अक्सर लोग पौधे तो लगा देते हैं, लेकिन उचित देखभाल के अभाव में वे सूख जाते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे लगाए गए पौधों को अपने बच्चों की तरह पालें और उनकी नियमित देखभाल करें ताकि वे बड़े होकर गांव को हरा-भरा और स्वच्छ बना सकें। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट भविष्य में भी ऐसे ही पर्यावरण संबंधी और सामाजिक कार्यों को जारी रखेगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक कर स्वच्छ व स्वस्थ वातावरण के निर्माण में सक्रिय रूप से सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकें।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में