65 वर्षीय आरोपी पर पहले से दर्ज हैं दो दर्जन से अधिक मामले

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने आदर्श नगर क्षेत्र में कुछ दिन पहले हुए दोहरे हत्याकांड का पटाक्षेप करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो खुद पुलिस कर्मी भी हैरान रह गए। जांच में सामने आया कि आरोपी का लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है और उसपर 1983 में पहला आपराधिक मामला दर्ज किया गया था।

आरोपी की पहचान नंद किशोर के रूप में हुई है। वह राजस्थान के सीकर जिले का रहने वाला है। 15 साल की उम्र में घर से भाग कर दिल्ली आ गया और टीटू पहाड़ी गिरोह में शामिल हो गया। यह गिरोह पुरानी दिल्ली में मौजूद सिनेमा हाल के बाहर जेबतराशी करता था। आरोपी पर हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं।

20 अप्रैल की रात किए थे दो कत्ल

पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने मामूली कहासुनी के बाद वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 20 अप्रैल की रात आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन के पास दो युवकों की हत्या की सूचना मिली। घटना में मृतकों का दोस्त आबिद भी घायल हुआ था। आबिद की शिकायत पर मामले में एफआईआर दर्ज की गई। जिले की स्पेशल स्टाफ की टीम ने वारदात स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इससे पता चला कि वारदात को अंजाम किसी दाढ़ी वाले शख्स ने की है।

बचने के लिए कटवा दी दाढ़ी और बाल

पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए दाढ़ी और बाल हटा दिए थे। आरोपी नंद किशोर ने बताया कि वह फुटपाथ पर सोता है। घटना वाली रात वह दोस्तों के साथ नशा कर रहा था, तभी वैन चालक कमल ने उसके बगल में वाहन खड़ा कर दिया। इसी बात को लेकर उसकी कमल से कहासुनी हो गई। इस पर कमल अपने दोस्तों अमजद और आबिद को बुला लाया। तीनों मिलकर आरोपी को धमकाने लगे। इसे लेकर कुछ देर विवाद चलने के बाद नंद किशोर ने झोले से चाकू निकालकर हमला कर दिया। जिसमें कमल और अमजद की मौत की गई, जबकि आबिद घायल हो गया।

ये भी पढ़ें : Delhi News : पहलगाम हमला सरकार की नफरत भरी नीतियों का परिणाम : मदनी