• सफीदों के रामपुरा रोड पर फोरच्यूनर गाड़ी सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम
  • घायल चिकित्सक समेत दो नामजद, आठ अन्य पर हत्या का मामला दर्ज

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Doctor Stabbed to Death: सफीदों स्थित रामपुरा रोड पर वीरवार रात निजी अस्पताल संचालक चिकित्सक की बदमाशों ने चाकू से वार कर हत्या कर दी। जबकि एक अन्य चिकित्सक तथा हैफेड का निरीक्षक भी चाकू के हमले में घायल हो गए। दोनों को पानीपत के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। शहर थाना सफीदों पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर घायल चिकित्सक, हैफेड कर्मी को नामजद कर सात-आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।

गाड़ी को रोक कर चाकुओं से हमला किया

सफीदों के खानसर चौक पर मल्टी स्पेशलिस्ट अस्पताल संचालक गांव मुआना निवासी डॉ. विकास (30), लीलावती अस्पताल संचालक गांव गोली निवासी डॉ. अनिल (32), सफीदों हैफेड में निरीक्षक पद पर तैनात गांव सिंघाना निवासी हैप्पी उर्फ यशपाल बीती देर गाड़ी में सवार होकर असंध से सफीदों लौट रहे थे। रामपुरा रोड पर फोरच्यूनर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को रोक कर चाकुओं से हमला कर दिया। जिसमें तीनों घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर हमलावर गाड़ी समेत मौके से फरार हो गए।

विकास को मृत घोषित कर दिया Doctor Stabbed to Death

तीनों घायलों को सफीदों के लीलावती अस्पताल लाया गया। जिसके बाद तीनों को पानीपत निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने डॉ. विकास को मृत घोषित कर दिया। मृतक डॉ. विकास के शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सफीदों लाया गया। मृतक के पिता गांव मुआना निवासी शिवकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बेटे विकास की हत्या षडय़ंत्र के तहत हुई है। उसके बेटे डॉ. विकास को लीलावती अस्पताल का संचालक डॉ. अनिल अपने साथ ले गया था।

बेरहमी से हत्या कर दी

गाड़ी में डॉ. अनिल का साढू गांव सिंघाना निवासी यशपाल भी था। रामपुरा रोड पर कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे अपनी गाड़ी अडा दी। जिसके बाद गाड़ी सवार बदमाशों ने उसके बेटे डॉ. विकास की बेरहमी से चाकू घोंप कर हत्या कर दी। जबकि डॉ. अनिल तथा उसके साढू यशपाल चाकू लगने के बाद भी गंभीर रूप से घायल नही हुए। उसने आरोप लगाया कि डॉ. अनिल, यशपाल ने कुछ लोगों के साथ मिल कर बिजनेस को लेकर उसके बेटे की हत्या का षडय़ंत्र रचा है।

शिकायत पर मामला दर्ज Doctor Stabbed to Death

शहर थाना सफीदों प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि शहर थाना नरवाना पुलिस ने शिव कुमार की शिकायत पर डॉ. अनिल, उसके साढू यशपाल को नामजद कर सात-आठ अन्य के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में