सुबह-शाम करें मां दुर्गा की पूजा
Shardiya Navratri Upaay, (आज समाज), नई दिल्ली: 22 सितंबर से मां दुर्गा को समर्पित शारदीय नवरात्र के पर्व का आरंभ हो गया है, जिसका समापन 2 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन के साथ होगा। आज शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन है। मां दुर्गा की उपासना के लिए नवरात्रि के प्रत्येक दिन को बेहद शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इस दौरान मां दुर्गा धरती पर भ्रमण करने के लिए आती हैं और अपने बच्चों की परीक्षा लेती हैं। वैसे तो साल में 4 बार नवरात्र का पर्व मनाया जाता है, लेकिन आश्विन माह में आने वाली नवरात्र को बेहद शुभ माना जाता है।
द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शारदीय नवरात्र पर्व का आरंभ होता है, जबकि आश्विन माह की दशमी तिथि पर दुर्गा विसर्जन करके इस पर्व का समापन होता है। साल 2025 में 22 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर तक शारदीय नवरात्रि चलेगी, जबकि 1 अक्टूबर को नवमी और 30 सितंबर को अष्टमी की पूजा की जाएगी।
गृह क्लेश, धनी की कमी और खराब सेहत आदि से मिलेंगी मुक्ति
धार्मिक मान्यता के अनुसार, शारदीय नवरात्र में की गई पूजा का फल सालभर मिलता है। इसलिए इस दौरान अधिकतर लोग व्रत रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं। इसके अलावा इस दौरान कुछ विशेष उपाय करने भी शुभ रहते हैं। आज हम आपको शास्त्रों में बताए गए उन तीन उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें यदि आप शारदीय नवरात्र के दौरान रात के समय करते हैं तो आपको गृह क्लेश, धनी की कमी और खराब सेहत आदि समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।
रात के समय घर पर करें कपूर और लौंग का धुआं
यदि आपके घर में आए-दिन झगड़े होते हैं या किसी कारण तनाव रहता ही है तो नवरात्र के दौरान रात के समय मां दुर्गा की पूजा करने के बाद पूरे घर में कपूर और लौंग का धुआं करें। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होगा। साथ ही वातावरण शुद्ध रहेगा और घरवालों की सेहत पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। ये उपाय आप पूरी नवरात्र भी कर सकते हैं।
धन की कमी दूर करने का उपाय
यदि आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है या कारोबार में बार-बार घाटा हो रहा है तो नवरात्र के दौरान नियमित रूप से मां दुर्गा की पूजा करें। पूजा करने के बाद एक नींबू और लौंग लें। घर से दूर किसी चौराहे पर जाएं। वहां जाकर नींबू में चार लौंग लगाएं और उसे चौराहे पर रख दें। फिर पीछे मुड़ के न देखें और घर आने तक ओम हनुमते नम: का जाप करें। इस उपाय से आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी और धन की कमी दूर होने लगेगी।
शाम को मंदिर घर में जलाए सरसों के तेल का दीपक
यदि आपके घर के किसी सदस्य की तबीयत बहुत ज्यादा खराब रहती है या घर में हर समय कोई न कोई व्यक्ति बीमार रहता ही है तो नवरात्र के दौरान सुबह-शाम मां दुर्गा की पूजा करें। एक शाम पूजा करने के बाद मंदिर घर में सरसों के तेल का दीपक जलाकर छोड़ दें। इससे आपके घर में सकारात्मकता का वास होगा और घरवालों की सेहत में कुछ सकारात्मक बदलाव आने लगेगा।
ये भी पढ़ें : समृद्धि, जीवनशक्ति और उर्वरता का प्रतीक है जौ