अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का भी करेंगे उद्घाटन, रोड कनेक्टिविटी होगी बेहतर और ट्रैफिक जाम से मिलेंगी मुक्ति
Urban Elevated Dwarka Expressway (आज समाज) चंडीगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज हरियाणा में 2000 करोड़ रुपए की दो सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इनमें गुरुग्राम से एयरपोर्ट तक बने देश के पहले 8 लेन अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 शामिल हैं, जिससे कनेक्टिविटी बेहतर होगी और ट्रैफिक जाम कम होगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दी। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं से एनसीआर को लाभ होगा और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा।
अर्बन एलिवेटेड द्वारका देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे
अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे देश का पहला 8 लेन का एक्सप्रेसवे है, जो गुरुग्राम से दिल्ली एयरपोर्ट तक बनाया गया है। यह करीब 9 हजार करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। दिल्ली से गुरुग्राम की दूरी इस एक्सप्रेसवे से करीब 20 मिनट में पूरी हो जाएगी। इसके अलावा हरियाणा के 8 जिलों को फायदा पहुंचाएगा।
उद्घाटन समारोह रोहिणी हेलीपेड के पास आयोजित किया जाएगा। यहां से पीएम अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (यूईआर-2) का भी उद्घाटन करेंगे। दिल्ली में यशोभूमि के पास दोनों एक्सप्रेसवे का जंक्शन है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के शुरू होने का सबसे बड़ा फायदा गुरुग्राम को मिलेगा। इसके अलावा यूईआर-2 के द्वारा एक घंटे से भी कम समय में सोनीपत और एनएच 44 दिल्ली पानीपत हाईवे पर पहुंच सकेंगे।
9,000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ हाईवे
द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण पर 9000 करोड़ रुपए की लागत आई है। इस एक्सप्रेसवे का निर्माण भारतमाला परियोजना के तहत किया गया है। एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है, जिसमें 18.9 किलोमीटर हरियाणा में और 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है। एक्सप्रेसवे दिल्ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति से शुरू होकर गुरुग्राम के खेड़की दौला टोल प्लाजा तक जाता है।
31 सुरंग, 12 ओवरब्रिज और 34 अंडरपास का किया गया निर्माण
एलिवेटेड रोड के साथ दोनों तरफ तीन-तीन लेन की सर्विस रोड हैं। इसमें 34 अंडरपास, 31 सुरंग और 12 रोड ओवरब्रिज शामिल हैं। यह देश का पहला सिंगल पिलर पर बना एलिवेटेड एक्सप्रेसवे है। 1,200 पेड़ों का पुनरोपण किया गया। हाईवे निर्माण में 2 लाख मीट्रिक टन स्टील और 20 लाख क्यूबिक मीटर सीमेंट का उपयोग किया गया।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास बनाई गई 3.6 किलोमीटर लंबी टनल
इस अर्बन एलिवेटेड द्वारका एक्सप्रेसवे के लिए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास 3.6 किलोमीटर लंबी 8-लेन टनल बनाई गई है। यह देश की सबसे चौड़ी अर्बन टनल है। चार स्थानों पर चार-स्तरीय और नौ स्थानों पर तीन-स्तरीय इंटरचेंज भी बनाए गए हैं।
हरियाणा के 8 जिलों को होगा लाभ, ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
गुरुग्राम के अलावा सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, रोहतक और जींद जैसे शहरों सीधा लाभ मिलेगा। इस परियोजना से ट्रैफिक जाम, से मुक्ति मिलेगी। ईंधन की भी बचत होगी। यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के 35 से अधिक सेक्टरों और 50 से ज्यादा गांवों को सीधा लाभ पहुंचाएगा।
6 लेन मल्टी-हाईवे कनेक्टिविटी
यूईआर-2 एक 6-लेन रोड है, जिसमें कई स्थानों पर एलिवेटेड सेक्शन और अंडरपास शामिल हैं। यह दिल्ली-रोहतक हाईवे (मुंडका), सोनीपत हाईवे (बवाना) और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। इसे दिल्ली का तीसरा रिंग रोड माना जा रहा है। 76 किलोमीटर लंबा यह रोड 7 हजार 716 करोड़ रुपए की लागत से बनाया गया है। यह दिल्ली-पानीपत नेशनल हाईवे 44 के अलीपुर प्वाइंट से शुरू होकर नांगलोई, नजफगढ़ रोड, और द्वारका सेक्टर-24 तक जाता है।
ये भी पढ़ें : टेनिस छोड़कर गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का बिजनेस संभालेंगी पत्नी हिमानी मोर