Dipika Kakar Cancer Surgery Update: 14 घंटे OT में रहीं दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम ने रोते हुए बताया पत्नी की हालत

0
143
Dipika Kakar Cancer Surgery Update: 14 घंटे OT में रहीं दीपिका कक्कड़, शोएब इब्राहिम ने रोते हुए बताया पत्नी की हालत

आज समाज, नई दिल्ली: Dipika Kakar Cancer Surgery Update: टीवी इंडस्ट्री की जान मानी जाने वाली दीपिका कक्कड़ को लेकर बीते कुछ दिनों से चिंता का माहौल बना हुआ था। जब सामने आया कि उन्हें स्टेज 2 लिवर कैंसर है, तो फैन्स का दिल बैठ गया। लेकिन अब उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने एक भावुक पोस्ट के जरिए फैंस को बड़ी राहत दी है।

फैन्स की दुआओं की बारिश

शोएब ने बताया कि दीपिका कक्कड़ की सर्जरी 14 घंटे लंबी चली, लेकिन अल्हम्दुलिल्लाह, सब कुछ सफल रहा। दीपिका अब ICU में हैं, दर्द में हैं लेकिन Stable हैं। उनके इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स की दुआओं की बारिश हो रही है।

शोएब ने लिखा: “सॉरी कि अपडेट देर से दे रहा हूं, सर्जरी बहुत लंबी थी। लेकिन अब दीपिका स्टेबल हैं। आप सबका प्यार और दुआएं हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। बस, दुआ करते रहिए।”

फिलहाल दीपिका ICU में

फिलहाल दीपिका ICU में हैं और निगरानी में रखी गई हैं। शोएब के इस भावुक अपडेट ने फैंस को थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन हर कोई अब सिर्फ एक झलक का इंतजार कर रहा है – दीपिका के मुस्कुराते चेहरे की।