- जो एक दिन का सीएम बनने की कह रहे थे, उन्हें भी मिल रही धमकी : दिग्विजय चौटाला
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Digvijay Chautala Took a Dig at Abhay: जेपी के युवा प्रदेशाध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने अपने चाचा अभय सिंह चौटाला पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग कहते थे कि उन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बना दें, बदमाश उनकी शक्ल देख कर भाग जाएंगे। आज उन्हें भी धमकियां मिल रही हैं।
बदमाशी छोड़ा दो या फिर हरियाणा छोड़ा दो
प्रदेश में बढ़ते अपराध के लिए केवल सीएम नायब सिंह सैनी और डीजीपी जिम्मेदार हैं। मुख्यमंत्री हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। सीएम ने चेतावनी दी थी कि या तो बदमाशी छोड़ा दो या फिर हरियाणा छोड़ा दो लेकिन बदमाशों ने कहा कि वह हरियाणा नहीं छोड़ेंगे और प्रतिदिन बढ़ता जा रहा अपराध इसका जवाब है।
युवाओं को जोडऩे का अभियान चलाया Digvijay Chautala Took a Dig at Abhay
दिग्विजय चौटाला जेजेपी कार्यालय में गुरूवार सुबह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। दिग्विजय चौटाला ने कहा कि युवाओं को जोडऩे का अभियान चलाया जा रहा है। वह जिस भी गांव में जा रहे हैंए वहां भीड़ उमड़ रही है। लोगों को मलाल है कि उन्होंने दुष्यंत का साथ नहीं दिया। जेजेपी संघर्ष करेगी, गिले-शिकवे मिटाए जाएंगे। 2019 में जो काम अधूरा छोड़ा था, वह 2029 में पूरा करेंगे। अभय चौटाला को धमकी मिलने के सवाल पर दिग्विजय ने कहा कि उन्हें धमकी मिली है, किसी को भी मिल सकती है। आज प्रदेश में हालात खराब हो गए हैं। उन्हें पुलिस में केस दर्ज करवाना चाहिए। इसके बाद दिग्विजय ने हंसते हुए कहा कि जो लोग एक दिन का सीएम बनने का सपना देख रहे थेए आज उनके साथ भी ये घटित हो रहा है।
प्रदेश में अफसरशाही हैवी हो गई है
दिग्विजय ने कहा कि प्रदेश में अफसरशाही हैवी हो गई है। बीपीएल कार्ड काटे जा रहे हैं। सरकार का चलन चंडीगढ़ से नहीं बल्कि दिल्ली से हो रहा है। पहले केंद्र सरकार ने अग्निवीर योजना लाकर युवाओं के साथ कुठाराघात किया है। अब हरियाणा में सरकारी नौकरी की भर्तियां कोर्ट में लटक रही हैं।
जस्सी पेटवाड़ का हाथ पकड़ कर इनसो में ज्वायन करवाया Digvijay Chautala Took a Dig at Abhay
कांग्रेस के विधायक जस्सी पेटवाड़ द्वारा जेजेपी को लेकर बयान दिए जाने के मामले में दिग्विजय चौटाला ने कहा कि उन्होंने जस्सी पेटवाड़ का हाथ पकड़ कर इनसो में ज्वायन करवाया था और उसे जिला प्रधान बनाया था। आज वह तरक्की कर गए और विधायक बन गए हैं लेकिन उन्हें अपनी जड़ें नहीं भूलनी चाहिए। जहां से शिक्षा ली हो, उन्हें नहीं दुत्कारना चाहिए। वह कांग्रेस में हैं, अपनी राजनीति करें, जनता की सेवा करें, उन पर निशाना साधने की जरूरत नहीं है। इससे उसका कोई फायदा भी नहीं होगा।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में