मरने वाले एक ही परिवार के, कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा
Sonipat News (आज समाज) सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में एक भीषण सड़क हादसे में 1 ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई। हादसा कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर हुआ। यहां पर श्रद्धालुओं की कार बीच सड़क में खड़ी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। कार सवार नैनीताल के नीम करोली बाबा आश्रम में दर्शन करने के लिए जा रहे थे। आसपास के लोगों ने कार सवारों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां पर इलाज के दौरान 4 साल की बच्ची ने भी दम तोड़ दिया। मृतकों की पहचान धर्मवीर (61), 5 वर्षीय भार्गव और 4 वर्षीय अविका निवासी गांव सिसाना, सोनीपत के रूप हुई। उधर, बीच सड़क में हुए इस हादसे के बाद कुछ देर के लिए जाम भी लग गया था। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करके यातायात सुचारु कराया।
नीम करोली बाबा के दर्शन करने जा रहे थे नैनीताल
हादसे में घायल हुए इनके परिजन नरेश कुमार ने बताया कि धर्मवीर उसके पिता थे, जबकि अविका उसकी बेटी थी। बच्चा भार्गव उसका भांजा था। वह शनिवार की सुबह अपने परिवार के साथ उत्तराखंड के नैनीताल स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम में दर्शन करने के लिए कार से जा रहे थे।
एसआरएम यूनिवर्सिटी के पास हुआ हादसा
नरेश के मुताबिक, जब वे केएमपी टोल प्लाजा के पास एसआरएम यूनिवर्सिटी के निकट पहुंचे तो बीच सड़क में एक पिकअप गाड़ी खड़ी की हुई थी। उनकी कार इसी पिकअप गाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि उनकी कार के परखच्चे उड़ गए। हादसा होते ही परिवार में चीखपुकार मच गई, जिसे सुनकर आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर दौड़कर पहुंच गए।
इनकी हुई मौत
हादसे में उनकी टाटा नेक्सन कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। लोगों ने खिड़कियां काटकर उन्हें बाहर निकाला। मगर, तब तक उसके पिता धर्मवीर और भांजे भार्गव की मौत हो चुकी थी। इसके बाद सभी घायल परिजनों को सोनीपत और दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया। नरेश के मुताबिक, घायल बेटी अविका ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज
इसके अलावा हादसे में वह, उसकी मां प्रेम, बहन मीनाक्षी और पूजा और उसकी दूसरी बेटी नाविका भी गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सभी को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। परिवार के तीन सदस्यों की इस हादसे में मौत हुई है। भार्गव उसकी बहन मीनाक्षी पत्नी श्रवण निवासी दीपालपुर का बेटा था।
पिकअप ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस
सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि हादसा सड़क के बीच खड़ी पिकअप गाड़ी के ड्राइवर की लापरवाही से हुआ। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी ड्राइवर की पहचान करने के प्रयास जारी हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर फिर से सब्सिडी देने की तैयारी में सरकार