- डाइट ईक्कस में साढ़े पांच लाख की कीमत से लगेगा सोलर पैनल, पिंडारा तीर्थ में लगेगा फव्वारा
- ग्रामीण में डेढ़ करोड तो शहरी क्षेत्र में अढ़ाई करोड़ से होंगे विकास कार्य : डॉ. मिड्ढा
आज समाज नेटवर्क, जींद:
Development Work Under Plan: हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा जींद को विकास के मामले में बुलंदियों पर ले जा रहे हैं। इसी को लेकर एक कदम और बढ़ाते हुए डी प्लान के तहत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र में 78 कार्यों के लिए लगभग चार करोड़ रुपये की राशि जारी हुई है। इन कार्यों के पूरा होने पर ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के लोगों को लाभ पहुंचेगा। ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ करोड तो शहरी क्षेत्र में अढ़ाई करोड़ से अधिक के विकास कार्य होंगे।
ग्रामीण क्षेत्र में एक करोड़ 40 से होंगे विकास कार्य
डाइट ईक्कस में साढ़े पांच लाख की कीमत से सोलर पैनल सिस्टम, बरसोला तथा संगतपुरा में नौ लाख से मोगा सुदृढिकरण, रायचंदवाला में चार लाख 95 हजार से बाउंड्रीवॉल, अहिरका में नौ लाख से बैरागी व वाल्मीकि चौपाल, दो लाख से आंगनवाड़ी, चार लाख 95 हजार से शमशान घाट बरामदा, नौ लाख से गली निर्माण के कार्य होंगे। बरसोला में चार लाख 98 हजार, घिमाना में दो लाख 50 हजार, ईंटल कलां व ईंटल खुर्द में सात लाख से विकास कार्य होंगे। इसी तरह झांज कलां, जीतगढ़, कंडेला, खुंगा, लोहचब, मांडो में दस लाख से भी अधिक के विकास कार्य होंगे। पिंडारा तीर्थ में चार लाख 96 हजार की लागत से फव्वारा, दो लाख 20 हजार से हाई मस्क लाइट, प्राइमी स्कूल का शेड व नायक चौपाल पर नौ लाख रुपये खर्च होंगे। रूपगढ़ में चार लाख 95 हजार, सिंध्वीखेड़ा में तीन लाख 21 हजार, श्रीरागखेड़ा में चार लाख 98 हजार, सुंदरपुर में दो लाख 90 हजार से विकास कार्य होंगे।
शहरी क्षेत्र में यह होंगे विकास कार्य Development Work Under Plan
रामनगर स्थित आर्य समाज सोसायटी में पांच लाख 50 हजार से पांच किलोवाट का सोलर पैनल, लोको कालोनी में चार लाख 90 हजार से ओपन जिम, पुलिस लाइन में साढ़े लाख से ओपन जिम, ज्वाहर नगर में गली निर्माण चार लाख 60 हजार से, परशुराम चौक पर बस स्टॉप शेल्टर पर चार लाख 60 हजार, चार लाख से पुलिस लाइन में ट्रैक, नेहरू पार्क में वॉटर फॉल पर नौ लाख 90 हजार, शिव भूमि पर शमशान घाट में नौ लाख 90 हजार, चंद्र लोक कालोनी शमशान घाट पर साढ़े चार लाख, शिव चौक फाउंटेन पर चार लाख 97 हजार, छोटूराम चौक निर्माण पर चार लाख 95 हजार रुपये खर्च होंगे। पटियाला चौक पंजाबी धर्मशाला में 4 लाख 98 हजार, वार्ड 21 से वार्ड 24 में लाखों रुपये गली निर्माण सहित अन्य कार्य करवाए जाएंगे। रेडक्रॉस वुमेन हॉस्टल के विकास पर चार लाख 90 हजार व शहर की कालोनियों में सीवरेज लाइन बिछाने पर 20 लाख से अधिक की राशि खर्च की जाएगी। शहरी क्षेत्र में दो करोड़ 48 लाख से अधिक के विकास कार्य होंगे।
तय समय में पूर किए जाएं विकास कार्य : डॉ. मिड्ढा
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों को कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि विकास कार्य तय समय में पूरे किए जाएं।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में