• बरसाती मौसम को देखते हुए बदली हेलीपैड की जगह
  • चार एकड़ में लगाया वाटर प्रूफटैंट, बैठने के लिए पांच हजार कुर्सियां
  • दोनों सीएम के लिए बनाया जाएगा देशी घी का चूरमा व खीर

आज समाज नेटवर्क, जींद:

Development work in Julana: जुलाना क्षेत्र के नंदगढ़ गांव में शनिवार को दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का जन्मदिन मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। गांव के स्टेडियम में जनसभा के लिए टैंट लगाया गया है। जहां पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी कई विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।

जनसभा के लिए पांच हजार कुर्सियां लगाई

जनसभा के लिए पांच हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा पंडाल में तीन मंच भी बनाए गए हैं। जिनमें से दो वीआईपी के लिए और एक मंच पर कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे। गांव में सीएम रेखा गुप्ता के पुश्तैनी मकान में केक काटा जाएगा।

मकान में एक झुले का भी प्रबंध किया Development work in Julana

जहां पर मकान के वर्तमान मालिक चांद दलाल ने रेखा गुप्ता के लिए उनके मकान में एक झुले का भी प्रबंध किया है ताकि रेखा गुप्ता अपने बचपन के दिन याद कर सकें। रेखा गुप्ता महज दो साल की उम्र में ही अपने परिजनों के साथ दिल्ली चली गई थी। जुलाना में पहली बार दो मुख्यमंत्री आएंगे और जनता को उम्मीद है कि जुलाना का पिछड़ापन भी दूर होगा। दोनों मुख्यमंत्रियों को चुरमा और खीर खिलाई जाएगी।

पांच करोड़ से बनी है अग्रसैन धर्मशाला, होगा उद्घाटन

जुलाना के देवरड़ रोड पर महाराजा अग्रसैन धर्मशाला का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिस पर लगभग पांच करोड़ रूपये की लागत आएगी। शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी और दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे। धर्मशाला में 20 कमरे बनाए गए हैं और भव्य हॉल बनाया गया है। धर्मशाला एसी हॉल के मामले में पांच स्टार होटल को पीछे छोड़ रही है। ऐसी धर्मशाला पूरे जिले में एक भी नही है।

बरसात के मौसम को देखते हुए बदली हेलीपैड की जगह

जुलाना के रेस्ट हाउस के पास बने स्टेडियम में हेलीपैड बनाने का निर्णय किया गया था लेकिन बरसाती मौसम को देखते हुए नई अनाज मंडी में हेलीपैड बनाया गया है। जहां से दोनों मुख्यमंत्री पहले जुलाना की अग्रसैन धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे उसके बाद एक कार्यक्रम गौशाला में है। फिर नंदगढ़ गांव में जनसभा होगी। जनसभा में भी बरसाती मौसम को देखते हुए चार एकड़ में वाटर प्रूफ टैंट लगाया गया है।

सब्जी मंडी को अनाजमंडी में मर्ज करने की आढ़ती सीएम से करेंगे मांग

जुलाना की नई अनाजमंडी में फ्लॉप रही सब्जी मंडी को अनाज मंडी में मर्ज करने की मांग आढ़ती नंदगढ़ गांव में आयोजित रैली में मुख्यमंत्री को मांग करेंगे। आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पवन लाठर ने बताया कि मंडी पूरी तरह से विफल होने के कारण आढ़तियों को काफी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। आढ़तियों की मांग है कि सब्जी मंडी को अनाजमंडी में मर्ज किया जाए।

सीएम को 33 मांगें सौंपी जाएंगी : डॉ. संजय Development work in Julana

जुलाना नगरपालिका के चेयरमैन डॉ. संजय जांगड़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री से ईलाईब्रेरी, नगरपालिका की इमारत के नवनिर्माण, सीवरेज लाइन बिछाने, इंडोर स्टेडियम, नर्सिंग कॉलेज, हांसी रोड पर रेलवे ओवरब्रिज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑपरेशन थियेटर, सफाई कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने,  मार्केट कमेटी में तीसरे भाग का निर्माण, फायर ब्रिगेड के बड़े व्हीकल सहित 33 मांग सौंपी जाएंगी।

ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में