• नया बस स्टैंड, सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग का शिलान्यास करेंगे, करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Development Rally (आज समाज) जींद। नरवाना में 17 अगस्त रविवार को को विकास रैली का आयोजन होने जा रहा है। इसमें मुख्यातिथि के रूप में सीएम नायब सिंह सैनी पहुंचेंगे और करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मंत्री कृष्ण बेदी पिछले 10 दिनों से रैली को लेकर गांव-गांव पहुंच कर न्यौता दे रहे हैं।

नरवाना की मेला मंडी में विकास रैली का आयोजन होगा। इसमें सीएम नरवाना के नए बस स्टैंड और सिविल अस्पताल की नई बिल्डिंग के निर्माण को लेकर शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा रजबाहे की रिमॉडलिंग, नहरी विभाग के कार्यों में विस्तार, बिठमड़ा माइनर को नहर में बदलने की योजना,  धरौदी माइनर में 16 दिन तक पानी प्रवाह की योजना के भी सिरे चढऩे की उम्मीद है। इसके अलावा रेस्ट हाउस और नगर परिषद की बिल्डिंग का भी शिलान्यास किया जाएगा।

आयोजन स्थल पर शौचालय, पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध

कैबिनेट मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि विकास कार्यों के मामले में यह रैली रिकार्ड तोड़ेगी। इधर, रैली की तैयारियों को लेकर डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोजन स्थल के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कहा कि वे आयोजन स्थल पर शौचालय, पीने का स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाए। मार्केट कमेटी के सचिव और नगर परिषद के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि अनाज मंडी की साफ.-सफाई व्यवस्था को भी समय रहते दुरूस्त करवाएं।

इस दौरान सभी अधिकारी आपस में तालमेल कर कार्य करवाना सुनिश्चित करें। डीसी ने सभा स्थल यानि मेला ग्राउंड के प्रांगण का मुआयना किया और कार्यक्रम की सफलता के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी कुलदीप सिंह ने कहा कि आमजन के आने के लिए अलग से रास्ते निर्धारित करें और उनके वाहनों के लिए भी सभा स्थल नजदीक पार्किंग की व्यवस्था करवाई जाए।

यातायात व्यवस्था को के लिए पुलिस की विशेष तैनाती

सुरक्षा दृष्टि के मद्देनजर वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग और रास्ता अलग से निर्धारित करने के लिए एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रमुख मार्गों एवं प्रवेश द्वारों पर ट्रैफिक पुलिस की विशेष तैनाती की गई है। साथ ही भीड़ नियंत्रण, वीवीआईपी मूवमेंट, पार्किंग प्रबंधन एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

यह भी पढ़े : Annual FASTag : जाने वार्षिक फास्टैग पास किन राजमार्गों पर नहीं करेगा काम