लगातार तीसरे दिन भी गिरा शेयर बाजार, सेंसेक्स 120 व निफ्टी 41.55 अंक की गिरावट के साथ बंद

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन से शुरू हुआ शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान हालांकि भारतीय मुद्रा यानि की रुपया ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कल के स्तर में रिक्वरी करते हुए 55 पैसे की मजबूती हासिल की लेकिन भारतीय शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन भी धराशाही रहा। शेयर बाजार के जानकारों ने इस गिरावट के पीछे विदेशी निधियों की निरंतर निकासी के को मुख्य कारण बताया है।

इस तरह बंद हुआ बुधवार को कारोबार

बेंचमार्क सेंसेक्स 120 अंक गिरकर एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 120.21 अंक या 0.14 प्रतिशत गिरकर 84,559.65 अंक पर बंद हुआ। दिन के दौरान इसमें 263.88 अंक या 0.31 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 84,415.98 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 41.55 अंक या 0.16 प्रतिशत गिरकर 25,818.55 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से 55 पैसे की रिकवरी करते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 90.38 (अस्थायी) पर बंद हुआ।

इन कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट

सेंसेक्स कंपनियों में ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, अदानी पोर्ट्स, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, टाइटन और एशियन पेंट्स प्रमुख रूप से पिछड़ने वाली कंपनियां रहीं। वहीं, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया, इंफोसिस, एक्सिस बैंक और मारुति को लाभ हुआ।

चांदी ने रचा इतिहास, दो लाख रुपए प्रति किलो हुई पार

भारतीय सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं के मूल्य में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। इस दौरान चांदी ने नया इतिहास रचते हुए पहली बार दो लाख रुपए प्रति किलो का आंकड़ा पार किया। हालांकि सोने में भी तेजी दर्ज की गई और यह मंगलवार के स्तर से 600 रुपए प्रति 10 ग्राम ऊपर बंद हुआ। लेकिन यह पहली बार हो रहा है कि पिछले एक सप्ताह के दौरान चांदी की कीमतों पर सभी की नजर टिकी हुई है। जानकार चाहे इसके पीछे कुछ भी कारण बताएं लेकिन यह स्पष्ट है कि यह दोनों धातुएं वर्तमान में आम आदमी के हाथ से लगभग बाहर निकल चुकी हैं।

इस तरह रहे सोने-चांदी के दाम

बुधवार को राजधानी दिल्ली में पहली बार चांदी की कीमत 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गई। बुधवार को सफेद धातु का भाव 2,05,800 रुपए प्रति किलोग्राम रहा, जबकि पिछले दिन यह 1,98,500रुपए प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुआ था। स्थानीय बुलियन बाजार में सोने की कीमतें 600 रुपए बढ़कर 1,36,500 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गईं, जबकि पिछले दिन यह 1,35,900 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वैश्विक स्तर पर सफेद धातु की कीमतों में तेजी, आपूर्ति में कमी के संकेतों और अगले साल फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदों ने चांदी की कीमतों को समर्थन दिया।