नरवाना में हरियल चौक के पास ट्रक और पिकअप की हुई थी भिड़ंत
(आज समाज) जींद: हरियाणा के जींद से विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने मानव धर्म का पालन करते हुए सड़क हादसे में घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। इतना ही नहीं डिप्टी स्पीकर खुद घायल मरीजों को इलाज करते भी नजर आए। घटना गत देर रात की है। डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा चंडीगढ़ से वाया नरवाना होकर जींद की तरफ आ रहे थे। रात 8 बजे के करीब जींद के नरवाना में हरियल चौक के पास ट्रक और पिकअप गाड़ी की भिड़ंत हो गई। इसमें दो लोग घायल हो गए।

पायलट गाड़ी में बैठाकर भेजा अस्पताल, खुद किया इलाज

जैसे ही उन्होंने हादसे को देखा तो तुरंत गाड़ी रोक ली और स्पॉट पर पहुंच गए। डिप्टी स्पीकर की सिक्योरिटी में मौजूद पुलिस कर्मियों ने घायलों को पिकअप गाड़ी से बाहर निकाला और पायलट गाड़ी में बैठाकर अस्पताल के लिए रवाना कर दिया। साथ ही पीछे-पीछे डिप्टी स्पीकर भी नरवाना के सिविल अस्पताल पहुंच गए। घायल को पेट, बाजू, कोहनी, टांग पर चोटें आई थी। डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उन्होंने अपना डॉक्टरी धर्म निभाते हुए घायलों का इलाज किया है। मरीज का हाल जानने के बाद वह घर के लिए रवाना हो गए।

ये भी पढ़ें : आज हरियाणा के 12 जिलों में हो सकती है बारिश

ये भी पढ़ें : हाईकोर्ट ने पंजाब को अतिरिक्त 4500 क्यूसिक पानी देने के दिए आदेश