कर्मचारियों की मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार में कर्मचारी यूनियन ने सांसदों व विधायकों की पेंशसन बंद करने की मांग की। पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर यूनियन, हांसी सिंचाई ब्रांच के प्रतिनिधिमंडल ने शाखा प्रधान अशोक यादव ने कहा कि जब सांसद और विधायक कई बार पेंशन का लाभ ले रहे हैं, तो 30-35 साल सेवा देने वाले कर्मचारी पेंशन से वंचित क्यों रहें? उन्होंने सरकार से मांग की कि सांसदों और विधायकों की पेंशन बंद की जाए और कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल की जाए।

इससे पहले प्रतिनिधिमंडल ने शाखा प्रधान अशोक यादव के नेतृत्व में कार्यकारी अभियंता नवदीप सांगवान से मुलाकात कर फील्ड कर्मचारियों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। गुरुवार को यूनियन की ओर से गुलदस्ता भेंट कर अभियंता का स्वागत भी किया गया।

पुरानी पेंशन बहाली की मांग की

इस अवसर पर अशोक यादव ने बताया कि फील्ड कर्मचारियों को ड्यूटी के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिनका समाधान आवश्यक है। उन्होंने कार्यकारी अभियंता के समक्ष कर्मचारियों की कई मुख्य मांगें रखीं, जिनमें पुरानी पेंशन बहाली, कच्चे कर्मचारियों की नियमितीकरण और कार्यस्थल पर मूलभूत सुविधाएं शामिल थीं।

मांगों का जल्द किया जाएगा समाधान

इस अवसर पर कार्यकारी अभियंता नवदीप सांगवान ने यूनियन को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करते हुए शीघ्र समाधान की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। उनके इस मांग पत्र को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस मौके पर संदीप फौजी, बलजीत यादव सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : रोहतक में महसूस किए गए भूकंप के झटके

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सस्ता गैस सिलेंडर लेने से कतरा रहे बीपीएल परिवार