सीएम ने दिल्ली सचिवालय में आधुनिक अग्निशमन वाहन और फायर फाइटिंग रोबोट का निरीक्षण किया

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में जो फायर फाइटिंग सिस्टम पिछली सरकारों के समय में था, वह काफी जर्जर हालत में थे, जिसकी वजह से दिल्ली में सैकड़ों हादसे होते रहते थे और दमकलकर्मी चाहकर भी मनचाहे तरीके से कार्रवाई नहीं कर पाते थे।

पिछली सरकार की नाकामियों के चलते हम जनता को आग लगने पर उचित सुरक्षा नहीं दे पा रहे थे जिसकी दिल्ली के लोगों को बेहद जरूरत थी। दिल्ली फायर सर्विस की दशा और दिशा सुधारने के लिए हमारी सरकार कई तरह की आधुनिक मशीनों, रोबोटिक फायर फाइटिंग सिस्टम, उपकरणों से लेकर कई नई तकनीक से लैस करने में जुटी है। जिसके लिए इस वर्ष के बजट में फायर सर्विस विभाग के लिए आधुनिक वाहन और उपकरण खरीदने के लिए सरकार ने 110 करोड़ रुपए का अलग से प्रावधान किया है।

दिल्ली को सबसे अत्याधुनिक फायर सिस्टम मिलेगा

उन्होंने यह भी कहा कि हमारी सरकार का संकल्प है कि दिल्ली को सबसे अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम जल्द से जल्द मुहैया करवाया जा सके। अत्याधुनिक, एफिशिएंट और तकनीकी रूप से सक्षम फायर फाइटिंग सिस्टम से आग बुझाते वक्त दमकल विभाग के कर्मचारियों की जान की रक्षा हो पाएगी और जहां पर आग लगी होगी वहां पर त्वरित कार्रवाई भी हो सकेगी। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक मशीने दिल्ली फायर सर्विस को और अधिक सक्षम एवं सुरक्षित बनाएंगी। दिल्ली की संकरी गलियों में जहां आग लगने की घटनाएं ज्यादा सामने आती हैं। उन संकरी गलियों में भी आग बुझाने के लिए रोबोटिक फायर फाइटिंग सिस्टम बेहद कारगर साबित हो सकते हैं।

जल्द से जल्द होगा सुविधाओं से लैस

उन्होंने भरोसा दिया कि बहुत जल्द दिल्ली फायर सर्विस के पास वॉटर बोसर, हाई-टेक फायर टावर, हजमत वैन, रोबोटिक फायर फाइटर, ड्रोन के साथ ही नए एयरियल लैडर प्लेटफॉर्म समेत पूरी दुनिया में आग बुझाने वाले सबसे आधुनिक उपकरण और तकनीक मौजूद होगी। इस अवसर पर दिल्ली के गृहमंत्री आशीष सूद ने कहा कि देश का सबसे उन्नत इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हमारा निरंतर प्रयास रहता है। हम राजधानी दिल्ली में ऐसा इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने में लगे हैं ताकि जनता को आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिले और फायर कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो।