जल्द ही दिल्ली के कई मार्ग होंगे सिग्नल फ्री, कुछ जगह लागू होगी यू टर्न व्यवस्था

Delhi Traffic News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली की सड़कों पर यातायात का इतना ज्यादा भार है कि दिन के ज्यादात्तर समय मुख्य मार्गों पर वाहन रेंगेते हुए ही दिखाई देते हैं। ट्रैफिक जाम की यह समस्या दिन में प्राइम टाइम यानि सुबह 9 से 11 और शाम को पांच से सात बजे तक बहुत ज्यादा गंभीर हो जाती है। इस दौरान मुख्य मार्गों पर कई-कई किलोमीटर का जाम लग जाता है और वाहन घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं। इससे वायु प्रदूषण भी बढ़ जाता है। अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यातायात की इस समस्या का हल निकालने के लिए नई योजना बनाई है।

इस योजना के तहत यमुनापार में जाम से ग्रस्त प्रमुख सड़कों को सिग्नल फ्री किया जाएगा। इसके लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। योजना के तहत सड़कों के सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। इससे सिग्नल पर लगने वाला जाम खत्म होगा साथ ही सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव भी कम होगा। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस की ओर से विकास पर सिग्नल बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की गई। इसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं। ऐसे में अब पुलिस यमुनापार की अन्य सड़कों पर भी यह व्यवस्था लागू करेगी।

विकास मार्ग पर यह मोड़ होगा सिग्नल फ्री

विकास मार्ग की शुरूआत कड़कड़ी मोड़ से होती है और यह आईटीओ तक आता है। अब ट्रैफिक पुलिस कड़कड़ी मोड़ का सिग्नल बंद करने की योजना पर काम कर रही है। यहां पर पांच जगहों से ट्रैफिक आता है। इस सिग्नल को बंद कर यू-टर्न व्यवस्था लागू की जाएगी। अभी यहां सिग्नल पर वाहनों के दबाव के कारण व्यस्त समय में जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि यू-टर्न व्यवस्था लागू करने के बाद जो व्यस्त समय में जाम होता है उससे निजात मिल जाएगा। वहीं कड़कड़ी मोड़ से मास्टर सोमनाथ मार्ग तक जाने वाला भारतेंदु हरीश चंद्रा मार्ग को भी सिग्नल फ्री किया जाएगा। यह मार्ग कड़कड़डूमा की ओर जाने वाले वाहनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। इसके अलावा मास्टर सोमनाथ मार्ग, महाराजा सूरजमल मार्ग पर भी सिग्नल बंद किए जाएंगे।

छह किलोमीटर की दूरी में सात सिग्नल होंगे बंद

ट्रैफिक पुलिस स्वामी दयानंद मार्ग पर छह किलोमीटर की दूरी में सात सिग्नल बंद करने की योजना तैयार की है। इस मार्ग पर रोजाना दो लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। वाहनों का दबाव अधिक रहने और ट्रैफिक सिग्नल पास-पास होने से जाम लगता है। यह मार्ग कड़कड़ी मोड़ को जीटी रोड से जोड़ता है। ऐसे में इस मार्ग को जाम मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस सिग्नल बंदकर यू-टर्न बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें : Delhi CM News : आप सरकार ने मंडियों की अनदेखी की : सीएम