दिल्ली-एनसीआर सहित नजदीकी राज्यों तक फैला हो सकता है अवैध कारोबार

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने छापेमारी करते हुए एक सनसनीखेज मामले में करोड़ों रुपए की एनसीईआरटी की नकली किताबें जब्त करते हुए एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दरअसल यह गिरोह दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर एरिया में नकली किताबों की सप्लाई कर रहा था। जिसे मार्केट में धड़ल्ले से बेचा जा रहा था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है उम्मीद है कि आने वाले दिनों में पुलिस इस मामले में और भी ज्यादा जानकारी जुटा पाएगी। जिससे इस गिरोह के पूरे नेटवर्क की जानकारी मिलने की संभावना है।

पुलिस ने इस तरह पकड़ा गिरोह

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि 16 मई को शाहदरा पुलिस को सूचना मिली थी कि मंडोली रोड पर एक दुकान में एनसीईआरटी की नकली किताबों की बिक्री हो रही है। सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मुनिश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। साथ ही एनसीईआरटी के सहायक उत्पादन अधिकारी प्रकाशवीर सिंह को भी किताबों की प्रामाणिकता जांचने के लिए बुलाया गया। पुलिस ने मंडोली रोड पर अनुपम सेल्स नामक दुकान पर छापा मारा, जहां प्रशांत गुप्ता और उसके बेटे निशांत गुप्ता को किताबें बेचते पाया गया। दुकान से सामाजिक विज्ञान की 27 जाली किताबें (कक्षा 12वीं) बरामद की गईं। पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दिल्ली के हिरणकी के एक गोदाम से नकली किताबें खरीदते थे।

इसके बाद पुलिस ने हिरणकी के शिव एनक्लेव, कश्मीरी कॉलोनी में छापा मारा, जहां से लगभग 1.70 लाख नकली किताबें बरामद की गईं, जिनकी कीमत 2.4 करोड़ रुपये आंकी गई। गोदाम के मालिक अरविंद कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी प्रशांत गुप्ता ने पुलिस को बताया कि वह 25 वर्षों से यह दुकान चला रहा है और उसके बेटे निशांत ने 5 साल पहले कारोबार में हाथ बंटाना शुरू किया। इस मामले में फिलहाल पुलिस को शक है कि दिल्ली-एनसीआर में यह रैकेट बड़े स्तर पर काम कर रहा है। ऐसे में इसमें शामिल कई अन्य लोग भी पुलिस के रडार पर हैं।

इसलिए बिकती है नकली किताबें

इस बारे में अधिकारियों ने बताया कि एनसीईआरटी की कई किताबें समय पर पब्लिश नहीं हो पाती। जिसके चलते बच्चे और उनके अभिभावक परेशान होते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए कुछ लोग नकली किताबें छापकर मार्केट में उतार देते हैं जोकि धड़ल्ले से बिक जाती हैं और उनको मोटा मुनाफा हो जाता है।

ये भी पढ़ें : Delhi Weather Today : चिलचिलाती गर्मी ने दिल्ली वासियों को किया बेहाल