इस सप्ताह चार में से तीन दिन टूटा शेयर बाजार

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : इस सप्ताह भारतीय शेयर बाजार में उठापटक का दौर लगातार जारी है। सोमवार को बड़ी गिरावट के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने हल्की रिकवरी की। लेकिन बुधवार और उसके बाद हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को फिर यह गिरावट के साथ बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 170.22 अंक या 0.20 प्रतिशत गिरकर 83,239.47 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 440.4 अंक या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 83,850.09 अंक पर पहुंच गया।

वहीं, एनएसई निफ्टी 48.10 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 25,405.30 अंक पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे बढ़कर 85.31 (अनंतिम) पर बंद हुआ। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, अडानी पोर्ट्स, ट्रेंट, भारतीय स्टेट बैंक, टाइटन और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज पिछड़ गईं। वहीं मारुति, इंफोसिस, एनटीपीसी, एशियन पेंट्स, इटरनल और हिंदुस्तान यूनिलीवर सबसे ज्यादा लाभ में रहे।

बुधवार को इतनी आई थी गिरावट

बाजारों से विदेशी पूंजी का पलायन और वैश्विक शेयर बाजारों में मिले-जुले रुख से निवेशकों की धारणा से जहां डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे गिरकर 85.71 (अनंतिम) पर बंद हुआ। वहीं शुरूआती उत्साह के बाद बीएसई सेंसेक्स ने अपनी गति खो दी और 287.60 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83,409.69 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 546.52 अंक या 0.65 प्रतिशत गिरकर 83,150.77 पर आ गया। वहीं एनएसई निफ्टी 88.40 अंक या 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,453.40 अंक पर बंद हुआ।

सोने और चांदी में तेजी का रुख जारी

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की लगातार मांग के चलते इसके दाम लगातार फिर से बढ़ रहे हैं। आपको बता दें कि जून में सोने ने इस साल तीसरी बार एक लाख रुपए का स्तर पार किया था लेकिन उसके बाद इसके दाम लगातार गिरे और यह फिर से 96 हजार तक पहुंच गया लेकिन इस सप्ताह इसके रेट फिर से लगातार बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने और चांदी की कीमतों में उछाल आया। सोना 450 रुपये बढ़कर 99,620 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 400 रुपये बढ़कर 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया। वहीं चांदी की कीमत 1,000 रुपये बढ़कर 1,05,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) हो गई।