आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Deadly Attack on Woman: थाना माडल टाउन पुलिस ने लिव इन में रह रही एक महिला पर धारदार हथियार से वार करके जानलेवा हमला करने के आरोपी को चंद घंटो में ही गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान मोहल्ला रामसिंहपुरा निवासी मनीष के रूप में हुई है।
धारदार हथियार से चोटे मारकर जख्मी
जांचकर्ता ने बताया कि मूलरूप से बिहार हाल किरायेदार मोहल्ला विजय नगर निवासी पप्पू कुमार ने अपनी शिकायत में बताया था कि मोहल्ला विजयनगर में रह रही एक महक नाम कि महिला को उसके साथ रह रहे मनीष नाम के व्यक्ति ने धारदार हथियार से चोटे मारकर जख्मी कर दिया है। जिस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ गम्भीर रूप से घायल महिला को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया।
हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज
मौके पर सीन ऑफ क्राइम टीम को बुलाया गया। पुलिस ने मौका से वारदात मे प्रयोग किया धारदार बाक बरामद किया। जिस पर पुलिस ने थाना माडल टाउन में हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी मोहल्ला रामसिंहपुरा निवासी मनीष को वारदात के चंद घंटो बाद ही गिरफ्तार कर लिया है।
धारदार हथियार से महिला पर वार Deadly Attack on Woman
पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी मनीष ने बताया की वह मूलरूप से कोलकाता निवासी एक महिला महक के साथ करीब 3-4 महीने से मोहल्ला विजय नगर में रह रहा था। उनका आपस में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर उसने धारदार हथियार से महिला पर वार कर दिया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : Tips to Get Rid of Ants: लाल और काली चींटियों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में