हमले में पूर्व डीएसपी और दो इंस्पेक्टर घायल, एक की हालत गंभीर
Patiala Crime News (आज समाज), पटियाला : प्रदेश की सबसे सुरक्षित जेलों में से एक पटियाला जेल में खूनी संघर्ष सामने आया है। इस वारदात में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है इस वारदात को अंजाम शिव सेना नेता सुधीर सूरी की हत्या केस में जेल में बंद आरोपी संदीप सिंह ने दिया है।
घायलों को राजिंदरा अस्पताल में कराया दाखिल
इस हमले में तीन पुलिस अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको पटियाला के सरकारी राजिंदरा अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घायलों में से एक इंस्पेक्टर की हालत नाजुक है। जिनको आईसीयू में दाखिल करवाया गया है। एसपी (सिटी) पलविंदर सिंह चीमा ने इसकी पुष्टि करते बताया कि पुलिस की ओर से मामले की अभी जांच की जा रही है। घायलों में पूर्व डीएसपी गुरबचन सिंह और पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह व इंद्रजीत सिंह शामिल हैं। इनमें से सूबा सिंह आईसीयू में दाखिल हैं।
कुछ दिन पहले ही एक बैरक में किया था शिफ्ट
जानकारी के मुताबिक आरोपी संदीप सिंह को हाल ही में उक्त पूर्व पुलिस अधिकारियों के बैरक में बंद किया गया था। जहां आरोपी ने जब मोबाइल का इस्तेमाल किया, तो इसकी सूचना पूर्व पुलिस अधिकारियों ने जेल प्रशासन को दे दी। इससे भड़के आरोपी संदीप सिंह सन्नी ने राड के साथ तीनों पुलिस अधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया। एसपी (सिटी) के मुताबिक यह वारदात दोपहर करीब एक बजे की है।
इस हमले में तीनों पुलिस अधिकारी गंभीर घायल हो गए, जिन्हें तुरंत राजिंदरा अस्पताल दाखिल कराया गया। देर रात तक पूर्व इंस्पेक्टर सूबा सिंह की हालत नाजुक बनी हुई थी जो आईसीयू में दाखिल हैं। बाकी के दो पुलिस अधिकारी अभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। नवंबर 2022 में अमृतसर में शिव सेना (टकसाली) के नेता सुधीर सूरी की दिन-दिहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पुलिस ने आरोपी संदीप सिंह सन्नी को गिरफ्तार किया था, जो अब पटियाला जेल में बंद है।