युवक ने 4 माह पहले की थी लव मैरिज
Panipat News (आज समाज) पानीपत: हरियाणा के पानीपत में रेलवे ट्रक पर एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की शादी पानीपत की लड़की से 4 माह पहले हुई थी। वह घरजमाई बनकर रह रहा था। शनिवार सुबह उसके परिजनों को पत्नी ने ही उसकी मौत की सूचना दी। युवक के परिजनों ने पुत्रवधू और उसके परिजनों पर हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने का आरोप लगाया।

साथ ही कहा कि सूचना देने के बाद पुत्रवधू ने 2 बार अपने बयान बदले। उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर युवक के परिवार वालों ने काबड़ी रोड पर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुराना औद्योगिक थाना की टीम पहुंची और लोगों को समझाकर जाम खुलवाया।

शादी के 10 दिन बाद पुरुषोत्तम को लेकर रहने लगी मायके

प्राप्त जानकारी अनुसार काबड़ी गांव निवासी पुरुषोत्तम ने 4 महीने पहले राजनगर की रहने वाली रूबी के साथ लव मैरिज की थी। दोनों की 2 साल पहले मुलाकात हुई थी। शुरूआत में परिवार ने इस शादी के लिए मना कर दिया था, लेकिन बाद में पुरुषोत्तम की बढ़ती उम्र को देखते हुए मान गए।

बैंककर्मी पुत्रवधू भूत बताकर ससुराल से चली गई परिजनों के मुताबिक, रूबी एक निजी बैंक में काम करती है। करीब 10 दिन बाद ही वह पुरुषोत्तम को साथ लेकर अपने मायके चली गई थी। तब से पुरुषोत्तम वहीं पर घर जमाई बनकर रह रहा था।

पुरुषोत्तम को परिजनों से बात नहीं करने देती थी पत्नी

परिजनों का आरोप है कि पत्नी और उसके मायके वाले उनकी बात पुरुषोत्तम से नहीं करने देते थे। परिवार वालों ने शुक्रवार शाम को भी पुरुषोत्तम से बात करने के लिए फोन किया था। तब पुरुषोत्तम ने कहा था कि वह थोड़ी देर में बात करेगा। मगर, इसके बाद न ही उसकी कॉल आई और न ही उसने दोबारा उनका फोन उठाया।

पुरुषोत्तम की मौत को लेकर पत्नी ने दो बार बदले बयान

पुरुषोत्तम के परिजनों ने बताया कि शनिवार सुबह 5 बजे रूबी का कॉल आया। उसने पहले कहा कि पुरुषोत्तम ट्रक के नीचे आकर मर गया है। कुछ देर बाद दोबारा कॉल की और कहा कि ट्रक नहीं ट्रेन के नीचे आया है। परिवार वाले रेलवे स्टेशन पहुंचे तो रुबी डेडबॉडी के पास ही खड़ी थी। इसके बाद वह वहां से गायब हो गई। फिर वह न ही मायके आई और न ही ससुराल आई। इतना ही नहीं, वह सिविल अस्पताल में भी नहीं आई।

सिर और मुंह पर चोट के निशान

पुरुषोत्तम के परिवार ने पुत्रवधू और उसके परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुरुषोत्तम के मुंह पर गहरी चोट मारी हुई थी। सिर के पिछले हिस्से पर भी चोट थी। इसे हादसा दिखाने के लिए ससुराल वालों ने शव को ट्रैक पर फेंक दिया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि युवक का शव ट्रैक पर मिला था। ट्रेन से कटने से उसकी मौत हुई है। परिवार वालों ने हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाया है। युवक यहां कैसे पहुंचा, घर से कब चला था, किससे मिला और किससे उसकी आखिरी बात हुई? ऐसे ही तमाम सवाल है, जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है।

मौत से पहले पुरुषोत्तम सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ तीन स्टेटस लगाए

मौत से पहले पुरुषोत्तम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फोटो के साथ तीन स्टेटस लगाए। इसमें उसने लिखा कि ‘देख आज भी खुश हूं।’ दूसरे स्टेट्स में उसने मौत को ही लास्ट आॅप्शन बताया। वहीं, तीसरे स्टेट्स में लिखा- मैं उसके बारे में कहता था लोगों से कि मेरा नाम बदल देना अगर वो शख्स बदला।

ये भी पढ़ें : जींद में मनाया दिल्ली की सीएम का जन्मदिन, विधायकों ने भेंट की कोथली, सीएम ने पहनाया चांदी का मुकुट