पिछले दिनों किया गया था गिरफ्तार, अदालत ने 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेजा

Delhi News Today (आज समाज), नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव अपने चरम पर रहा। तीन दिन दोनों देशों की सेना एक दूसरे पर हमले भी करती रही। जिसके बाद दोनों देश सीजफायर के लिए सहमत हो गए। हालांकि इस तनाव भरे माहौल के बाद एक बात जो सबसे ज्यादा उभरकर सामने आई वह थी भारत की सीमा में बैठकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले लोग।

ऐसे दर्जनों लोगों का पता चला जोकि भारत में रहकर गोपनीय सूचनाएं पाकिस्तान को भेज रहे थे। इनमें कई यूट्यूबर और अन्य सोशल मीडिया हस्तियों सहित भारतीय सुरक्षा बलों के जवान भी शामिल हैं। इन्हीं में से एक सीआरपीएफ जवान को भी गिरफ्तार किया गया जोकि भारत की गोयनीय जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। इसको अदालत ने 15 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है।

सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर अपराध

इस बारे में सुनवाई करते हुए पटियाला हाउस के विशेष न्यायाधीश चंद्रजीत सिंह ने इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा बेहद गंभीर अपराध बताया। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल देश की रक्षा की नींव हैं। इसमें सेंध लगाना देशद्रोह है। यह देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इसकी गहन जांच होनी चाहिए। कोर्ट में सुनवाई बंद कमरे में हुई। सूत्रों के मुताबिक जज ने टिप्पणी की कि जवान की हरकतें न सिर्फ राष्ट्र की सुरक्षा के लिए बल्कि भारत आने वाले विदेशी नागरिकों और देशवासियों की जान के लिए भी खतरा पैदा कर सकती हैं।

आरोपी पर लगी ये धाराएं

कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ यूएपीए की धारा 15 (आतंकवादी कृत्य), 16 (आतंकवादी हमले की सजा) और 18 (साजिश) के तहत मामला दर्ज करने को सही ठहराया और कहा कि ऐसे अपराधों की जांच में हर पहलू की जांच जरूरी है। जज ने कहा कि यह सिर्फ एक व्यक्ति का अपराध नहीं है, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा हमला है। आरोपी की कोर्ट में अगली पेशी अब छह जून को होगी। 17 मई को सीआरपीएफ अधिकारियों को जवान की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली थी, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

ये भी पढ़ें : Delhi Corona Update : दिल्ली में डराने लगे कोरोना के बढ़ते केस