वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में हुई वारदात
Kurukshetra News (आज समाज) कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र में रविवार देर रात 3 गाड़ियों में आए बदमाशों द्वारा वार्ड नंबर-4 में ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक के पैर में गोली लगी है। वहीं फायरिंग की घटना से शहर में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों से बाहर निकलने में भी कतरा रहे है।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फिलहाल फायरिंग करने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। न ही फायरिंग के असल कारणों का खुलासा हुआ है।

शराब कारोबार से जुड़े बताए जा रहे फायरिंग करने वाले लोग

प्राप्त जानकारी अनुसार, देर रात करीब 12 बजे वार्ड नंबर-4 के कीर्ति नगर में 3 गाड़ियों में आए बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक गोली कीर्ति नगर के रहने वाले नरेश कुमार के पैर में लग गई। सूत्रों के मुताबिक, फायरिंग करने वाले लोग शराब कारोबार से जुड़े हैं। हालांकि फायरिंग में जख्मी हुए नरेश कुमार का शराब कारोबार से कोई लेना-देना नहीं हे।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, मौके पर पुलिस बल तैनात

उधर, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। रात को अचानक गोलियों की आवाज सुनकर लोग डर गए। पुलिस के घटनास्थल पर आने के बाद लोग बाहर आए। अभी किसी आरोपी की पहचान नहीं हुई है। घटना के बाद मौके पर पुलिसबल को तैनात किया गया है।

ये भी पढ़ें : रोहतक आईआईएम से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट में एमबीए करेंगी ओलिंपियन मनु भाकर