जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश को लगी गोली, दोबारा फिर काबू

Punjab Crime News (आज समाज), कपूरथला : कपूरथला में आज सुबह पुलिस की कस्टडी से दो बदमाशों ने उस भागने की कोशिश की जब उन्हें हथियारों की रिकवरी के लिए लेकर जाया गया। जब बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो पुलिस जवानों ने फायरिंग की। जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। डीएसपी सबडिवीजन भुलत्थ करनैल सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने यह भी बताया कि जल्द ही पूरे मामले को लेकर पुलिस के उच्च अधिकारी खुलासा करेंगे।

ढिलवां एरिया में लेकर गई थी पुलिस

सूत्रों के अनुसार बीते दिन कपूरथला पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया था। उनकी निशानदेही पर हथियार बरामद करने ढिलवां क्षेत्र में पुलिस टीम आरोपियों को लेकर शुक्रवार सुबह पहुंची थी। वहीं उक्त बदमाश पुलिस को चकमा देकर जब भागने लगे तो पुलिस ने उनको रोकने के लिए फायर किया। जिसमें एक बदमाश घायल हो गया। जबकि दूसरे को भी पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

टोल प्लाजा पर फायरिंग में पकड़े थे आरोपी

एसएसपी गौरव तूरा ने बताया कि कुछ दिन पहले ढिलवां टोल प्लाजा पर चार बदमाशों ने फायरिंग की थी। इस मामले में शामिल आरोपियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस की विभिन्न टीमों की ओर से लगातार छापेमारी की जा रही थी। इसके तहत पुलिस को वीरवार को उस समय सफलता मिली, जब फायरिंग मामले में शामिल मुख्य आरोपी रमनदीप सिंह निवासी कत्थूनंगल और उसके साथी दलजीत सिंह को अमृतसर से गिरफ्तार कर लिया।

इन आरोपियों ने पूछताछ में माना कि उन लोगों ने भारी मात्रा में असलहा मंड ढिलवां में छुपा कर रखा है। बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस दोनों को मंड ढिलवां में असलहा की रिकवरी के लिए लेकर आई। इस दौरान जब पुलिस ने असलहा रिकवर कर लिया तो इनमें से एक बदमाश ने पुलिस को धक्का देकर भागने की कोशिश की, जिससे पुलिस और बदमाश हाथापाई भी हुई।

ये भी पढ़ें : Patiala Crime News : पटियाला में लव मैरिज का दुखद अंत