दिनदहाड़े हो रहे अपराध से खुद को असुरक्षित महसूस कर रही जनता

Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते अपराध के ग्राफ पर एक बार फिर से दिल्ली कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा है। इसपर बोलते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर चिंता जताई है। पत्र में देवेंद्र यादव ने कहा कि राजधानी में बेरोकटोक ड्रग, शराब व अन्य नशीले पदार्थ पुलिस की नाक के नीचे दिल्ली के युवाओं तक खुलेआम पहुॅच रहे है जिसके राजधानी में अपराधिक दर लगातार बढ़ रहा है। पिछले कुछ वर्षों से अपराधों में हुई बढ़ोतरी के चलते अपराधों में हजारों युवाओं के धंसने के कारण उनके परिवार तक बर्बाद हो रहे है, जबकि पुलिस नशीले पदार्थों पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है।

दिल्ली में कम नहीं हो रहा अपराध

देवेन्द्र यादव ने कहा कि दिल्ली की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के संबध में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और मंत्रियों के साथ विभिन्न स्तरों पर बैठकें की परंतु राजधानी में अपराध कम होने की जगह हालात लगातार गंभीर हो रहे है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार के दौरान दिल्ली अपने को असुरक्षित महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि क्या पुलिस पर सरकार का कोई नियंत्रण नही है या पुलिस अपराध रोकने में पूर्णत: नाकाम है जबकि दिल्ली पुलिस पर प्रत्येक वर्ष लगभग 12,000 करोड़ रुपये खर्च होते है।

अपराध से बचने के लिए युवाओं को जागरूक करेगी कांग्रेस

यादव ने कहा कि दिल्ली कांग्रेस ने राजधानी में बढ़ते अपराधों और युवाओं की अपराधों बढ़ती संलिप्तता और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है, जिसके लिए 15 मई को सभी जिला की बैठकों में और 20 मई, 2024 को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से संकल्प लिया कि कि दिल्ली कांग्रेस को राजधानी में युवाओं के बीच अपराधों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ एक जागरूकता अभियान पूरी दिल्ली में चलाया जाना चाहिए।

आज 25 मई, 2025 से अपराधों और ड्रग व नशीली दवाओं के दुरुपयोग के खिलाफ जागरुकता अभियान की शुरुआत बादली विधानसभा में मंगल बाजार रोड, स्वामी श्रद्धानंद कॉलोनी से की जाऐगी। इस जागरूकता अभियान को दिल्ली के सभी ब्लॉकों में अलग-अलग तारीखों में आयोजित किए जाएँगे और प्रत्येक पुलिस स्टेशन में अपराध और नशे पर लगाम लगाने के लिए ज्ञापन भी दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi News Update : दिल्ली सीएम ने पेश किया विकसित दिल्ली का रोडमैप