Ambala News | अंबाला। अंबाला शहर नगर निगम वार्ड -9 से पार्षद मेघा गोयल ने कहा कि हमारे अंबाला की मेयर ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपा कि मेरी कोई अधिकारी नहीं सुनता, न ही किसी बैठक में अधिकारी आते हैं। यह बहुत ही निंदनीय बात है। गोयल ने कहा कि ‘आप की सरकार आप की करतार’, जब आपकी ही कोई अधिकारी नहीं सुन रहा तो आम जनता का क्या हाल होगा। उन्होंने कहा कि शहर की जनता ने बहुत विश्वास के साथ निगम मेयरशिप आप के हाथों पूर्ण बहुमत से दी है।
जब आप का तकरीबन कार्यकाल पूरा होने को आया तब आप बोल रहे हो कि मेरी अधिकारी नहीं सुनते। अंबाला की सफाई व्यवस्था को लेकर कोई भी उचित काम नहीं किया गया। सभी वार्डों में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हैं। आज तक नए सफाई कर्मचारियों की भर्ती नहीं की गई।
शहर में पूर्ण रूप से सफाई नहीं होती। कचरा उठाने वाली ट्रालियां टूटी पड़ी हैं। बिना सफाई के ठेकेदार को बिल पास कर दिया जाता है। शहर के अंदरूनी बाजारों में नालियां गंदगी से अटी हुई हैं। सड़कों की सफाई करने वाले वैक्यूम ट्रक का ब्रश टूटा हुआ है। बिना जांच बिल पास किए जा रहे हैं।
शहर में वर्क ऑर्डर के बाद भी नहीं लग रही स्ट्रीट लाइट्स
पार्षद मेघा ईशू गोयल ने कहा कि स्ट्रीट लाइट्स को लगवाने के श्रेय लेने की होड़ में भाजपाई आपस में ही लड़ रहे हैं। आखिर कब स्ट्रीट लाइट्स बंद कमरों से बाहर निकलेंगी और शहर को रोशन करेंगी। स्ट्रीट लाइट्स की कमरे में पड़े-पड़े गारंटी भी लैप्स हो चुकी है।
ठेकेदार इसी कारण अम्बाला निगम में ठेका नहीं लेता। शहर की जनता सफाई और स्ट्रीट लाइट्स को लेकर नारकीय जीवन जीने को मजबूर है, जिसका जवाब अंबाला शहर की जनता निकाय चुनाव में वोट की चोट से देगी।
Ambala News : रोटरी क्लब के सचिव अजय राठौड़ ने केवी नंबर 4 विद्यालय में 10 पंखे दान किए