Coronavirus India 28 April Update: कोरोना वायरस के 7,533 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

0
249
Coronavirus India 28 April Update
कोरोना वायरस के 7,533 नए मामले, 44 मरीजों की मौत

Aaj Samaj (आज समाज), Coronavirus India 28 April Update, नई दिल्ली: देश में कोविड-19 के नए मामलों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना वायरस के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए और इस दौरान कोविड के 44 मरीजों की मौत हो गई। मौत का आंकड़ा डराने वाला है।

44 मरीजों की मौत के बाद शुरू से मृतक संख्या इतनी

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि कोविड के 44 मरीजों की मौत होने के बाद महामारी की शुरुआत से देश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है। 44 कोविड मरीजों की मौतों में केरल में सबसे ज्यादा 16 मौतें शामिल हैं। महामारी की शुरुआत से भारत में अब तक कुल 4.49 करोड़ कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,47,024 हो गई,

सक्रिय मामले कम होकर 53,852 हुए

सक्रिय मामले कम होकर 53,852 रह गए हैं। ये अब कुल संक्रमणों का 0.12 फीसदी शामिल हैं। इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.69 फीसदी दर्ज की गई। मृत्यु दर 1.18 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

यूपी में 510 नए केस, 830 मरीज ठीक हुए

उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मामले दर्ज किए गए। वहीं 830 कोरोना संक्रिमित लोग ठीक भी हुए हैं। इसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 647 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर और तीसरे पर गाजियाबाद का नाम सामने आया है। दोनों जिलों में 561 और 330 मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में 865 नए मामले

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 865 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी। इनके अलावा 7 मरीजों की मौत हुई है, जो कि पिछले महीने के मुकाबले बहुत अधिक है। राजधानी में वर्तमान में कुल 4279 एक्टिव केस हैं।

यह भी पढ़ें : Prime Minister ने किया 91 एफएम ट्रांसमीटरों का शुभारंभ, आल इंडिया एफएम के लिए यह अहम कदम

यह भी पढ़ें : Operation Kaveri Today Update: सूडान से 135 भारतीयों का 10वां जत्था सुरक्षित निकाला, 72 घंटे के लिए बढ़ा संघर्षविराम

यह भी पढ़ें : Manipur में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम स्थल फूंका, इलाके में तनाव, धारा 144 लागू, इंटरनेट भी बंद

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE