• अकेले मई में सामने आए 159 मामले

Covid News Variant In India, (आज समाज), नई दिल्ली: कोरोना का कोई न कोई वैरिएंट भारत में परेशानी बढ़ा रहा है। अब इस महामारी के नए वैरिएंट XFG ने चिंता बढ़ा दी है। देश की राजधानी दिल्ली के अलावा, मध्यप्रदेश, गुजरात व महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में इसके 200 से अधिक मामले पाए जा चुके हैं। इनमें से सिर्फ मई में ही 159 मामले समाने आए थे।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

रिपोर्ट्स के अनुसार एक्सएफजी के सबसे अधिक केस 89 महाराष्ट्र (Maharashtra ) में हैं। दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल है जहां इस वैरिएंट के 49 मामले सामने आए हैं। इसके अलाव गुजरात दिल्ली (Delhi), केरल (Kerala) व तमिलनाडु (Tamilnadu) में इसके मामले दर्ज किए गए हैं।

एमपी में तेजी से फैल रहा, 63 प्रतिशत से ज्यादा केस

मध्य प्रदेश में भी कोरोना का एक्सएफजी (XFG) वैरिएंट तेजी से अपने पांव पसार रहा है। एम्स भोपाल की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में 63 फीसदी से ज्यादा एक्सएफजी के मामले हैं। यहां टोटल चवालीस में से 28 नमूनों में एक्सएफजी वैरिएंट पहचाना गया है।

सबसे पहले कनाडा में पाया गया था एक्सएफजी

सबसे पहले कोरोना का एक्सएफजी वैरिएंट कनाडा में सामने आया था। इसके बाद अब तक यह भारत समेत 38 देशों में अपने पांव पसार चुका है। कोविड-19 के दूसरे वैरिएंट्स की तरह ही सबसे ज्यादा बुजुर्ग, बच्चे व बीमार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं।

जानिए क्या है कोरोना वैरिएंट एक्सएफजी

कोरोना का नया वैरिएंट एक्सएफजी (Covid-XFG ) एक रिकॉंबिनेंट वेरिएंट है जिसका मतलब है कि 2 पुराने वैरिएंट्स, एलएफ.7 और एलपी.8.1.2 के आपस में मिलसे यह वायरस बना है। जब कोई व्यक्ति एक साथ दो अलग वैरिएंट्स की चपेट में आता है, तो वायरस उनके जीन को आपस में मिला सकता है। उसी से ऐसे वैरिएंट तैयार होते हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक एक्सएफजी, ओमिक्रॉन फैमिली का ही हिस्सा है। बता दें कि ओमिक्रॉन वर्ष 2021 के अंत से विश्वभर में सबसे ज्यादा फैलने वाला वायरस रहा है।

न ज्यादा गंभीर रोग हुआ, न मौतें बढ़ती सामने आई

फिलहाल एक्सएफजी वैरिएंट से अब तक न तो ज्यादा गंभीर रोग हुआ है और न ही मौतें बढ़ती सामने आई हैं। अधिकतर लोगों में इसके लक्षण हल्के सर्दी-जुकाम जैसे ही हैं। न डब्ल्यूएचओ ने इसे ‘वैरिएंट आॅफ कंसर्न’ घोषित किया है और न ही भारत सरकार ने इसे अभी गंभीर खतरा माना है।

यह भी पढ़ें: Coronavirus: देश में कोविड-19 के एक्टिव केस घटकर 4,754 हुए, दो मरीजों की मौत