आज समाज नेटवर्क, जींद:
Convicted for life Imprisonment did Not Surrender: सदर थाना पुलिस ने पैरोल अवधि समाप्त होने पर जेल वापस न लौटने पर उम्र कैद सजाफ्यता व्यक्ति के खिलाफ गुड इमोरल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। यमुनानगर के जेल अधीक्षक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गांव चाबरी निवासी विकास उर्फ बिल्लू को कुरूक्षेत्र अदालत ने जनवरी 2015 के हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी।
41 दिन की पैरोल पर अपने घर आया
विकास यमुनानगर जेल में सजा काट रहा था। गत 27 मई को विकास जेल से 41 दिन की पैरोल पर अपने घर आया था। जिसकी पैरोल अवधि आठ जुलाई को पूरी हो चुकी है। आरोपित ने अवधि पूरी होने के बाद भी जेल में सरेंडर नही किया। सदर थाना पुलिस ने यमुनानगर जेल अधीक्षक की शिकायत पर विकास उर्फ बिल्लू के खिलाफ गुड इमोरल एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में